Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Fraud Alert: व्हाट्सएप पर आया शादी का कार्ड, खोलते ही खाते से उड़ गए 4.50 लाख रुपए, आप भी हो जाएं सावधान!

WhatsApp पर एक नए प्रकार का साइबर फ्रॉड सामने आया है, जहां साइबर ठग भोले-भाले लोगों को चूना लगाने के लिए APK File का नाम बदलकर wedding card के नाम से भेज रहे हैं। असल में यह एक एक स्कैम है, जिसकी वजह से बीकानेर में एक शख्स को 4.50 लाख रुपये का चूना लगा है

Rupali kumawat
Written by: Rupali kumawat - Sub Editor
4 Min Read

Fraud Alert: पिछले कुछ सालों में डिजिटल इनविटेशन का क्रेज काफी तेजी से बढ़ा है। दूर-दराज बैठे रिश्तेदार हो या फिर यार दोस्त। आजकल सभी जान पहचान वाले व्हाट्सएप पर शादी का इनविटेशन कार्ड भेज रहे हैं। इसी का फायदा अब शातिर ठग भी उठा रहे हैं और लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसे में अगर इन दिनों आपके पास भी किसी अनजान नंबर से शादी का कार्ड मिलता है तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए, क्योंकि एक गलती आपके बैंक खाते को साफ कर सकती है। आइये जानते हैं पूरा मामला।

Advertisement

शादी का सीजन शुरू होते ही साइबर अपराधियों ने लोगों को ठगने का एक नया तरीका निकाल लिया है। वे डिजिटल शादी के कार्ड भेजकर लोगों को निशाना बना रहे हैं। ये साइबर अपराधी व्हाट्सएप पर कार्ड भेजने की सुविधा का फायदा उठाकर लोगों को धोखा दे रहे हैं। ये कार्ड असल में एक खतरनाक APK फ़ाइल होते हैं। अगर आप इन फ़ाइलों को डाउनलोड कर लेते हैं, तो आपके मोबाइल फोन से छेड़छाड़ हो सकती है। इसका मतलब है कि साइबर अपराधी आपके फोन में घुस सकते हैं और आपका पैसा चुरा सकते हैं।

कैसे काम करते हैं साइबर ठग?

साइबर ठग व्हाट्सएप इन्विटेशन के नाम पर एक APK लिंक भेज रहे हैं जिसे ओपन करने पर एक ऐप आपके मोबाइल के अंदर इंस्टॉल होगा। एक मालवीयर डाउनलोड हो जाएगा उसके बाद आपके फोन का एक्सेस स्कैमर्स को मिल जायेगा। जिससे आपका फोन में जो भी ओटीपी आएंगे, इसके स्कैमर को मिल जाएंगे और आपका फोन का डाटा भी मिसयूज हो सकता है। इतना ही नहीं, इस माध्यम से वह आपके मोबाइल के अंदर से कांटेक्ट को भी यह लिंक भेज सकते हैं जिसके कारण उनका खाता भी खाली हो सकता है।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

कई जगह से सामने आए मामले

बीकानेर में, कैलाश नाम के एक शख्स को व्हाट्सएप पर एक शादी का कार्ड मिला। ये कार्ड किसी अनजान शख्स का था, लेकिन कैलाश ने उसे डाउनलोड कर लिया। चार दिन बाद, उन्होंने देखा कि उनके बैंक खाते से 4.50 लाख रुपए गायब हैं। साइबर अपराधियों ने शादी के कार्ड का इस्तेमाल करके कैलाश को ठगा था। इसी तरह अजमेर में, एक और शख्स को पीएम किसान निधि से जुड़ी एक फ़ाइल डाउनलोड करने पर अपने बैंक खाते से पैसे चोरी होने की शिकायत की।

कैसे करें बचाव?

साइबर धोखाधड़ी विशेषज्ञ बताते हैं कि व्हाट्सएप पर भेजी गई फ़ाइलों को खोलने से पहले सावधान रहना बहुत ज़रूरी है। APK फ़ाइलें अपने आप आपके फोन पर इंस्टॉल हो जाती हैं, और फिर साइबर अपराधियों को आपके फ़ोन पर पूरी पहुंच मिल जाती है। वे आपके फ़ोन से OTP, PIN नंबर और दूसरी ज़रूरी जानकारी चुरा सकते हैं। ऐसी धोखाधड़ी से बचने के लिए, विशेषज्ञ आपको कुछ बातों का ध्यान रखने की सलाह देते हैं। अगर आपको कोई APK फ़ाइल डाउनलोड करने के बाद आपके फ़ोन पर कोई समस्या होती है, तो फ़ाइल को तुरंत हटा दें और अपना इंटरनेट कनेक्शन बंद कर दें। इसके अलावा, अपने बैंक से संपर्क करें और अपने बैंक खाते को फ्रीज कर दें।

Advertisement

कहां करें शिकायत

अगर आपके साथ भी ऐसा कोई स्कैम होता है तो आप 1930 के ऊपर कॉल या मैसेज करके अपनी कंप्लेंट रजिस्टर करवा सकते हैं। इसके अलावा https://cybercrime.gov.in.com पर शिकायत कर सकते है।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
Avatar photo
Sub Editor
Follow:
रुपाली कुमावत पिछले कई वर्षों से लेखन क्षेत्र में कार्यरत हैं। उनको हिंदी कविताएं, कहानियां लिखने के अलावा ब्रेकिंग, लेटेस्ट व ट्रेंडिंग न्यूज स्टोरी कवर करने में रुचि हैं। उन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से BADM में M.Com किया हैं एवं पंडित दीनदयाल शेखावाटी यूनिवर्सिटी से family law में LL.M किया हैं। रुपाली कुमावत के लेख Focus her life, (राजस्थान पत्रिका), सीकर पत्रिका, https://foucs24news.com, खबर लाइव पटना जैसे मीडिया संस्थानों में छप चुके हैं। फिलहाल रुपाली कुमावत 89.6 एफएम सीकर में बतौर न्यूज कंटेंट राइटर अपनी सेवाएं दे रही हैं।
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
News in Image Share Link