Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Pahalgam Attack Big Update: सर्जिकल स्ट्राइक, एयरस्ट्राइक करने के मूड में मोदी? एक्शन में भारतीय सेना, पाकिस्तान में हाई अलर्ट, जानें अपडेट्स

°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Pahalgam Attack Big Update, Latest News in Hindi: पहलगाम आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत के बाद मोदी सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। सर्जिकल स्ट्राइक या एयरस्ट्राइक को लेकर बड़ी बैठकें हो रही हैं। जवाबी कार्रवाई पर पूरे देश की नजरें टिकी हैं।

Rajasthan Desk
Written by: Rajasthan Desk - News
4 Min Read

Pahalgam Attack Big Update in Hindi: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए सनसनीखेज आतंकी हमले (Pahalgam Attack Today Updates) ने पूरे देश को झकझोर दिया। बाइसरन घाटी में पर्यटकों को निशाना बनाकर किए गए इस कायराना हमले में 28 निर्दोष लोगों की जान चली गई, जिनमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल थे। घायलों की संख्या दर्जनों में है। हमलावरों ने पर्यटकों से उनका धर्म पूछा और कुछ को ‘कलमा’ पढ़ने को कहा। जो नहीं पढ़ सके, उन्हें निर्ममता से गोली मार दी गई। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने ली है, जिसके पीछे पाकिस्तान की ISI का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है।

Advertisements

दिल्ली से श्रीनगर तक हाई-अलर्ट, सरकार की बड़ी बैठकें (High Alert in Jammu Kashmir)

हमले की खबर मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सऊदी अरब यात्रा बीच में ही छोड़ दी और दिल्ली लौटकर सुरक्षा बैठक की। गृह मंत्री अमित शाह तुरंत श्रीनगर पहुंचे और राजभवन में सुरक्षा अधिकारियों के साथ मंथन किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस अनिल चौहान और एनएसए अजीत डोभाल ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की, जो करीब तीन घंटे चली।

सर्जिकल स्ट्राइक, एयरस्ट्राइक करने के मूड में मोदी? (Modi Govt Plans Revenge Surgical Strike)

इसमें हमले का जवाब देने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक, एयरस्ट्राइक और सीमित सैन्य कार्रवाई जैसे विकल्पों पर चर्चा हुई। अब बुधवार को कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक होगी, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के सामने सैन्य और खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट रखी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, सरकार ‘बड़ा और सख्त जवाब’ देने पर विचार कर रही है।

Advertisements

यह भी जरूर पढ़ें...

2019 पुलवामा हमले की याद, क्या होगा अगला कदम?

इस हमले ने 2019 के पुलवामा हमले की याद ताजा कर दी है, जब 40 जवान शहीद हुए थे और भारत ने बालाकोट में एयरस्ट्राइक करके जवाब दिया था। इस बार भी सोशल मीडिया पर #Balakot2 और #Revenge जैसे ट्रेंड हो रहे हैं। पूर्व डीजीपी शेष पॉल वैद ने कहा, “यह हमला पाकिस्तानी सेना की साजिश है, भारत को इजराइल जैसा मजबूत जवाब देना चाहिए।” सेना ने पहले ही बारामूला में घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी है, जिसमें 2-3 आतंकी मारे गए। अब पूरे पहलगाम में बड़ा सर्च ऑपरेशन चल रहा है।

कश्मीर से लेकर दिल्ली तक, सियासत गर्म

इस हमले ने राजनीति को भी गर्मा दिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह से बात करके सरकार को पूरा समर्थन दिया, वहीं शिवसेना (UBT) के संजय राऊत ने शाह के इस्तीफे की मांग की। सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई है। कश्मीर में स्थानीय लोग भी इस हमले के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं। टैक्सी यूनियनों ने पर्यटकों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

Advertisements

अब क्या होगा? पूरे देश की नजरें CCS पर (CCS Meeting Latest Updates in Hindi)

अब सवाल यह है कि भारत कैसे जवाब देगा? क्या बालाकोट जैसी कोई बड़ी कार्रवाई होगी या सीमा पार सर्जिकल स्ट्राइक की जाएगी? पाकिस्तान ने औपचारिक रूप से दुख जताया है, लेकिन भारतीय एजेंसियों को लगता है कि यह हमला ISI की साजिश का हिस्सा है। देश की निगाहें अब CCS की बैठक पर टिकी हैं, जहां आतंकियों को सबक सिखाने का रास्ता तय होगा।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
हमें फॉलो करें
Share This Article
Follow:
राजस्थान की सभी खबरें अब आपको मिलेगी 89.6 एफएम सीकर की वेबसाइट https://fmsikar.in/ पर। जुड़े रहिए हमारे साथ और पाइए राजस्थान की पल-पल अपडेट और सटीक खबरें।

Latest News

Facebook

- Advertisement -
- Advertisement -
News in Image Share Link