Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

पाकिस्तान ने राजस्थान में किया साइबर अटैक, शिक्षा विभाग की वेबसाइट हैक, युद्ध की दे डाली धमकी- Rajasthan Websites hacked

Rajasthan Websites hacked: पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान ने भारत पर साइबर अटैक कर राजस्थान की सरकारी वेबसाइट्स हैक कीं। हैकर्स ने टेक्नोलॉजी वॉर की धमकी दी और देशविरोधी संदेश पोस्ट किए। IT विभाग और साइबर एजेंसियां सतर्क।

Written by: Rajasthan Desk - News
3 Min Read

Rajasthan Websites hacked: पहलगाम हमले के बाद भारत की सख्त कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने अब साइबर स्पेस में जंग छेड़ दी है। सोमवार रात से लेकर मंगलवार तक भारतीय वेबसाइट्स पर एक के बाद एक हमले कर पाकिस्तानी हैकर्स ने न सिर्फ देश की डिजिटल सुरक्षा को चुनौती दी, बल्कि तकनीक के जरिए युद्ध की धमकी भी दी है।

Advertisement

राजस्थान की सरकारी वेबसाइट्स बनीं निशाना

ताजा मामले में राजस्थान सरकार की शिक्षा विभाग की वेबसाइट को हैक किया गया, जहां ‘पाकिस्तान साइबर फोर्स’ और ‘फैंटास्टिक टी क्लब’ जैसे शब्दों के साथ भारत विरोधी और भड़काऊ संदेश अपलोड किए गए। इससे पहले जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) और नगरीय विकास विभाग (DLB) की वेबसाइट्स भी हैक की जा चुकी हैं। इन साइट्स पर पाकिस्तान समर्थित कंटेंट डाला गया था।

टेक्नोलॉजी से लड़ाई की चेतावनी

हैक की गई वेबसाइट पर पोस्ट किए गए संदेश में लिखा गया – “जो आग तुमने लगाई, अब उसके लिए पिघलने को तैयार हो जाओ। अगली जंग गोलियों से नहीं, टेक्नोलॉजी से होगी।” साथ ही, पहलगाम हमले को आतंकी नहीं बल्कि ‘भीतरघात’ बताया गया और पीड़ितों को ‘एक्टर’ कहकर उनका मजाक उड़ाया गया। इस पूरे घटनाक्रम ने देशभर में चिंता बढ़ा दी है।

यह भी जरूर पढ़ें...

आईटी विभाग अलर्ट, रिकवरी का काम जारी

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि IT विंग को तुरंत सक्रिय कर वेबसाइट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। विशेषज्ञों की टीम सिस्टम्स की जांच में जुटी है और अब तक किसी भी संवेदनशील डेटा के लीक होने की पुष्टि नहीं हुई है।

Advertisement

साइबर सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय

भारत की साइबर सुरक्षा एजेंसियां इस हमले को गंभीरता से ले रही हैं। शुरुआती जांच में पता लगाने की कोशिश हो रही है कि यह हमला किन हैकिंग ग्रुप्स द्वारा अंजाम दिया गया और उनका असली मकसद क्या है। बता दें कि भारत पहले ही पाकिस्तान के कई सोशल मीडिया हैंडल्स और वेबसाइट्स पर बैन लगा चुका है। अब जवाबी कार्रवाई की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
Follow:
राजस्थान की सभी खबरें अब आपको मिलेगी 89.6 एफएम सीकर की वेबसाइट https://fmsikar.in/ पर। जुड़े रहिए हमारे साथ और पाइए राजस्थान की पल-पल अपडेट और सटीक खबरें।
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
🏠 Home 📢 Breaking News
📢 Breaking News:
News in Image Share Link