Rajasthan Websites hacked: पहलगाम हमले के बाद भारत की सख्त कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने अब साइबर स्पेस में जंग छेड़ दी है। सोमवार रात से लेकर मंगलवार तक भारतीय वेबसाइट्स पर एक के बाद एक हमले कर पाकिस्तानी हैकर्स ने न सिर्फ देश की डिजिटल सुरक्षा को चुनौती दी, बल्कि तकनीक के जरिए युद्ध की धमकी भी दी है।
राजस्थान की सरकारी वेबसाइट्स बनीं निशाना
ताजा मामले में राजस्थान सरकार की शिक्षा विभाग की वेबसाइट को हैक किया गया, जहां ‘पाकिस्तान साइबर फोर्स’ और ‘फैंटास्टिक टी क्लब’ जैसे शब्दों के साथ भारत विरोधी और भड़काऊ संदेश अपलोड किए गए। इससे पहले जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) और नगरीय विकास विभाग (DLB) की वेबसाइट्स भी हैक की जा चुकी हैं। इन साइट्स पर पाकिस्तान समर्थित कंटेंट डाला गया था।
पाकिस्तान साइबर फोर्स
— Nehra Ji (@nehraji77) April 29, 2025
ने हेक की राजस्थान शिक्षा विभाग की बेबसाइट
वेबसाईट पर अपलोड किया पहलगाम हमले से संबंधित पोस्टर pic.twitter.com/Oll4UQyGU0
टेक्नोलॉजी से लड़ाई की चेतावनी
हैक की गई वेबसाइट पर पोस्ट किए गए संदेश में लिखा गया – “जो आग तुमने लगाई, अब उसके लिए पिघलने को तैयार हो जाओ। अगली जंग गोलियों से नहीं, टेक्नोलॉजी से होगी।” साथ ही, पहलगाम हमले को आतंकी नहीं बल्कि ‘भीतरघात’ बताया गया और पीड़ितों को ‘एक्टर’ कहकर उनका मजाक उड़ाया गया। इस पूरे घटनाक्रम ने देशभर में चिंता बढ़ा दी है।
यह भी जरूर पढ़ें...
Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में बदलने वाला है मौसम, इन जिलों में आंधी के साथ बारिश का अलर्ट
Pahalgam Attack Sikar Bandh: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कल सीकर रहेगा बंद, लोगों में भारी आक्रोश
आईटी विभाग अलर्ट, रिकवरी का काम जारी
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि IT विंग को तुरंत सक्रिय कर वेबसाइट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। विशेषज्ञों की टीम सिस्टम्स की जांच में जुटी है और अब तक किसी भी संवेदनशील डेटा के लीक होने की पुष्टि नहीं हुई है।
साइबर सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय
भारत की साइबर सुरक्षा एजेंसियां इस हमले को गंभीरता से ले रही हैं। शुरुआती जांच में पता लगाने की कोशिश हो रही है कि यह हमला किन हैकिंग ग्रुप्स द्वारा अंजाम दिया गया और उनका असली मकसद क्या है। बता दें कि भारत पहले ही पाकिस्तान के कई सोशल मीडिया हैंडल्स और वेबसाइट्स पर बैन लगा चुका है। अब जवाबी कार्रवाई की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं।