Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Paytm Wallet से पेमेंट बंद होने की पक्की तारीख आ गई, Paytm ने कहा इस तारीख से पेमेंट होगा बंद

Paytm Wallet: पीटीएम जनवरी से ही पेमेंट्स को लेकर खबरों में है। अब खुद Paytm की ओर से Paytm Wallet को लेकर बड़ा अपडेट आया है। इससे Paytm Wallet यूज करने वाले कुछ लोगों को झटका लग सकता है। क्योंकि, Paytm Wallet Payment बंद होने की तारीख आ गई है।

Ravi Kumar
Written by: Ravi Kumar - News Editor (Consultant)
2 Min Read

Paytm Wallet: पीटीएम जनवरी से ही पेमेंट्स को लेकर खबरों में है। अब खुद Paytm की ओर से Paytm Wallet को लेकर बड़ा अपडेट आया है। इससे Paytm Wallet यूज करने वाले कुछ लोगों को झटका लग सकता है। क्योंकि, Paytm Wallet Payment बंद होने की तारीख आ गई है। पेटीएम यूजर्स को एक बार ये जानकारी जान लेनी चाहिए अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता है।

Advertisement

कब बंद हो रहा है Paytm Wallet Payment?

Paytm Wallet Payment को लेकर पेटीएम की ओर से अपडेट आ चुका है। पेटीएम की ओर से साफ तौर पर कहा गया है कि 20 जुलाई से बंद होने वाला है। मगर ये सभी पेटीएम यूजर्स पर लागू नहीं होगा। इसको लेकर भी कुछ पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड ने कहा है जिसे जान लें।

किन लोगों के Paytm Wallet बंद होंगे?

जानकारी के मुताबिक, पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड ने घोषणा की है कि जीरो बैलेंस और एक साल से अधिक समय तक कोई ट्रांजैक्शन नहीं करने वाले वॉलेट 20 जुलाई, 2024 को बंद होंगे। इसलिए जो लोग नियमित लेन देने करते हैं उनको दुखी होने की जरुरत नहीं है। इतना ही नहीं इनएक्‍ट‍िव पेटीएम वॉलेट यूजर्स को वॉलेट बंद करने के 30 दिन पहले नोटिस भी दिया जाएगा।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

ये पढ़ें- UGC ने 157 यूनिवर्सिटीज को डिफाल्टर घोषित किया, राजस्थान की 14 यूनिवर्सिटीज भी शामिल: UGC Defaulter University List 2024

RBI ने Paytm पर लिया था ये एक्शन

बता दें, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से इसी साल 29 जनवरी को आदेश जारी करते हुए पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कई तरह के प्रतिबंध लगे थे। RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 29 फरवरी के बाद नए डिपॉजिट्स लेने और क्रेडिट ट्रांजैक्शंस पर रोक लगाने का आदेश दिया था। हालांकि, इसको लेकर बाद में कुछ राहत भी दी गई।

Advertisement

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
🏠 Home 📢 Breaking News
📢 Breaking News:
News in Image Share Link