Ad image
सीकर का मौसम

UGC ने 157 यूनिवर्सिटीज को डिफाल्टर घोषित किया, राजस्थान की 14 यूनिवर्सिटीज भी शामिल: UGC Defaulter University List 2024

- Advertisement -
सीकर का मौसम

UGC Defaulter University List 2024: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की ओर से देशभर की 157 यूनिवर्सिटीज को डिफॉल्टर घोषित कर दिया है। यूजीसी ने राजस्थान की 14 यूनिवर्सिटीज को डिफॉल्टर घोषित किया है। देखिए राजस्थान की डिफॉल्टर यूनिवर्सिटी (Rajasthan Defaulter Universities List 2024) के नाम।

Ravi Kumar
Written by: Ravi Kumar - News Editor (Consultant)

UGC Defaulter University List 2024: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की ओर से देशभर की 157 यूनिवर्सिटीज को डिफॉल्टर घोषित कर दिया है। इसमें प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय माखन लाल चतुर्वेदी, मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस विश्वविद्यालय कई नाम शामिल हैं। राजस्थान की 14 यूनिवर्सिटीज (प्राइवेट व सरकारी) को भी डिफॉल्टर घोषित किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, साल 2024 में डिफॉल्टर यूनिवर्सिटीज की लिस्ट यूजीसी ने जारी की है। इनमें 108 सरकारी यूनिवर्सिटी 47 प्राइवेट यूनिवर्सिटी और दो डीम्ड यूनिवर्सिटी भी शामिल हैं। इस तरह कुल मिलाकर देश की 157 यूनिवर्सिटीज डिफॉल्टर की लिस्ट में हैं।

क्यों डिफॉल्टर घोषित हुए ये विश्वविद्यालय

आपको ये जानकारी होनी चाहिए कि आखिर इन्हें डिफॉल्टर क्यों घोषित किया गया है। दरअसल, यूजीसी के अनुसार इन सभी यूनिवर्सिटीज ने लोकपाल नियुक्त नहीं किया। इसी वजह से इन्हें डिफाल्टर यूनिवर्सिटी की कैटेगरी में रखा गया है।

यह भी जरूर पढ़ें...

यूजीसी द्वारा घोषित डिफॉल्टर सरकारी यूनिवर्सिटीज (UGC Defaulter University List 2024)

  • राजस्थान डिफॉल्टर यूनिवर्सिटीज की संख्या- 7
  • आंध्र प्रदेश डिफॉल्टर यूनिवर्सिटीज की संख्या- 4
  • बिहार डिफॉल्टर यूनिवर्सिटीज की संख्या-3
  • छत्तीसगढ़ डिफॉल्टर यूनिवर्सिटीज की संख्या- 5
  • दिल्ली डिफॉल्टर यूनिवर्सिटीज की संख्या- 1
  • गुजरात डिफॉल्टर यूनिवर्सिटीज की संख्या- 4
  • हरियाणा डिफॉल्टर यूनिवर्सिटीज की संख्या- 2
  • जम्मू कश्मीर डिफॉल्टर यूनिवर्सिटीज की संख्या-1
  • झारखंड डिफॉल्टर यूनिवर्सिटीज की संख्या-4,
  • कर्नाटक डिफॉल्टर यूनिवर्सिटीज की संख्या- 13
  • केरल डिफॉल्टर यूनिवर्सिटीज की संख्या-1
  • महाराष्ट्र डिफॉल्टर यूनिवर्सिटीज की संख्या-7
  • मणिपुर डिफॉल्टर यूनिवर्सिटीज की संख्या- 2
  • मेघालय डिफॉल्टर यूनिवर्सिटीज की संख्या- 1
  • ओडिशा डिफॉल्टर यूनिवर्सिटीज की संख्या- 11
  • पंजाब डिफॉल्टर यूनिवर्सिटीज की संख्या-2
  • सिक्किम डिफॉल्टर यूनिवर्सिटीज की संख्या- 1
  • तेलंगाना डिफॉल्टर यूनिवर्सिटीज की संख्या- 1
  • तमिलनाडु डिफॉल्टर यूनिवर्सिटीज की संख्या- 3
  • उत्तर प्रदेश डिफॉल्टर यूनिवर्सिटीज की संख्या- 10
  • उत्तराखंड डिफॉल्टर यूनिवर्सिटीज की संख्या- 4
  • पश्चिम बंगाल डिफॉल्टर यूनिवर्सिटीज की संख्या- 14

देखिए किस राज्य में कितनी प्राइवेट यूनिवर्सिटी डिफॉल्टर हैं

  • राजस्थान डिफॉल्टर यूनिवर्सिटीज की संख्या- 7
  • आंध्र प्रदेश डिफॉल्टर यूनिवर्सिटीज की संख्या- 2
  • बिहार डिफॉल्टर यूनिवर्सिटीज की संख्या- 2
  • गोवा डिफॉल्टर यूनिवर्सिटीज की संख्या- 1
  • गुजरात डिफॉल्टर यूनिवर्सिटीज की संख्या- 6
  • हरियाणा डिफॉल्टर यूनिवर्सिटीज की संख्या- 1
  • हिमाचल प्रदेश डिफॉल्टर यूनिवर्सिटीज की संख्या- 1
  • झारखंड डिफॉल्टर यूनिवर्सिटीज की संख्या- 1
  • कर्नाटक डिफॉल्टर यूनिवर्सिटीज की संख्या- 3
  • मध्य प्रदेश डिफॉल्टर यूनिवर्सिटीज की संख्या- 8
  • महाराष्ट्र डिफॉल्टर यूनिवर्सिटीज की संख्या- 2
  • सिक्किम डिफॉल्टर यूनिवर्सिटीज की संख्या- 2
  • तमिलनाडु डिफॉल्टर यूनिवर्सिटीज की संख्या- 1
  • त्रिपुरा डिफॉल्टर यूनिवर्सिटीज की संख्या- 3
  • यूपी डिफॉल्टर यूनिवर्सिटीज की संख्या- 4
  • उत्तराखंड डिफॉल्टर यूनिवर्सिटीज की संख्या- 2
  • दिल्ली डिफॉल्टर यूनिवर्सिटीज की संख्या- 2

ये पढ़िए- राजस्थान के स्टूडेंट्स के लिए राहत भरी खबर यूजी-फर्स्ट ईयर में एडमिशन के लिए बढ़ी डेट: UG Admission 2024 Rajasthan

राजस्थान की 14 यूनिवर्सिटीज डिफॉल्टर (UGC Defaulter Rajasthan University List 202)

UGC Defaulter Rajasthan State University List 2024

राजस्थान की 14 यूनिवर्सिटीज डिफॉल्टर हैं। 7 प्राइवेट और 7 स्टेट यूनिवर्सिटी को यूजीसी ने इस लिस्ट में शामिल किया है। 7 स्टेट यूनिवर्सिटी के नाम हैं- आम्टे दिव्यांग विवि, जयनारायण व्यास विवि, महराज गंगा सिंह विवि बीकानेर, राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (राजुवास), बीकानेर, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विवि बीकानेर, कोटा विश्वविद्यालय, विश्वकर्मा स्किल विवि।

राजस्थान के ये प्राइवेट यूनिवर्सिटी डिफॉल्टर घोषित

UGC Defaulter Rajasthan Private University List 2024

ये पढ़िए- रद्द हुई UGC NET 2024 परीक्षा, जानिए कारण और दुबारा कब होगा NET Exam?

हमें फॉलो करें
Share This Article
- Advertisement -
Ravi Kumar
News Editor (Consultant)
Follow:
राजनीति हो या मनोरंजन या लाइफस्टाइल हर मुद्दे पर बेबाक बोलता हूं और धारा प्रवाह लिखता हूं। हिंदी पत्रकारिता में करीब 8 वर्ष का अनुभव। डिजिटल जर्नलिज्म ने तेजी से बढ़ने का मौका दिया। FM Sikar के साथ बतौर Consultant NE जुड़ा हूं।
- Advertisement -

Latest News

Facebook

- Advertisement -
- Advertisement -

Contact Us

Ward No. 19, Raiji ka Kuwa, Near Palwas Road, Yojna Nagar, Kalwaria Kunj, Sikar, Rajasthan 332001

Email: contact@fmsikar.in