Rajasthan Weather Update: राजस्थान में गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। हाल ही में आए आंधी-तूफान के बाद अब प्रदेश के कई इलाकों में तेज लू चलने लगी है, जिससे आम लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। दिन हो या रात, दोनों समय पारा चढ़ता जा रहा है और गर्म हवाओं ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है।
अप्रैल में जून जैसी तपिश, लोग बेहाल
राज्य में अप्रैल के महीने में ही जून जैसी झुलसाने वाली गर्मी देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में मौसम सूखा रहा और कुछ स्थानों पर लू जैसे हालात बने। कोटा जिले में तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से काफी ऊपर है। दूसरी ओर, कई शहरों में तापमान 40 डिग्री के आसपास बना हुआ है, जिससे लोगों की दिनचर्या पर असर पड़ रहा है।
यहां सबसे ज्यादा तप रही धरती
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान कुछ इस प्रकार रहा:
यह भी जरूर पढ़ें...
सीकर में तीन घंटे नहीं आएगी बिजली, इन 10 इलाकों में रहेगी कटौती, जानें समय- Power Cut in Sikar Today
चूरू: 42.2°C (सबसे गर्म)
कोटा: 42.1°C
चित्तौड़गढ़: 41.8°C
जयपुर: 41.5°C
श्रीगंगानगर: 41.2°C
बाड़मेर: 40.8°C
अलवर: 40.6°C
बीकानेर: 40.4°C
सीकर और जैसलमेर: 39.5°C
जोधपुर: 38.6°C
अजमेर: 38.3°C
माउंट आबू: 27.4°C (सबसे ठंडा स्थान)
आने वाले दिन और मुश्किल, अलर्ट जारी
आने वाले 48 घंटों के लिए मौसम विभाग ने कई जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। खासकर जैसलमेर, बाड़मेर, बूंदी और कोटा में लू तेज रहने की आशंका जताई गई है। हालांकि, 22 अप्रैल के बाद कुछ हिस्सों में हवा का रुख बदलने से तापमान में थोड़ी गिरावट आने की संभावना है।
गर्मी से बचाव के लिए लोग हुए सतर्क
तेज गर्मी को देखते हुए लोग तरह-तरह के उपाय अपना रहे हैं। कुछ लोग जहां एसी और कूलर का सहारा ले रहे हैं, वहीं कई लोग मटके का ठंडा पानी और नींबू पानी जैसे पारंपरिक उपायों को पसंद कर रहे हैं। डॉक्टर्स ने दोपहर में बाहर निकलने से बचने, हल्के कपड़े पहनने और खूब पानी पीने की सलाह दी है। बाहर जाने की स्थिति में छाता या टोपी का इस्तेमाल करने और चेहरे को ढकने की भी सिफारिश की जा रही है।