PM Kisan Scheme: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े फर्जीवाड़े से सावधान रहने की आवश्यकता है। सरकार की इस योजना से देश के करोड़ों किसान लाभान्वित हो रहे हैं। हर साल किसानों को इस योजना के तहत 6000 रुपये मिलते हैं और अब तक 19 किस्तें भेजी जा चुकी हैं। अब किसानों को 20वीं किस्त का इंतजार है। जैसे ही अगली किस्त की घोषणा होती है, सोशल मीडिया पर फर्जीवाड़ा बढ़ जाता है।
फर्जी मैसेज और लिंक से खतरा
किसानों को फर्जी मैसेज और लिंक से सावधान रहना चाहिए। ये फर्जी संदेश किसानों को योजना की असली वेबसाइट की तरह दिखने वाली फर्जी वेबसाइट पर ले जाते हैं। जैसे ही कोई इन पर क्लिक करता है, उनके खाते से पैसे साफ हो जाते हैं। फर्जीवाड़ा करने वाले लोगों ने योजना की असली वेबसाइट की तरह दिखने वाली फर्जी वेबसाइटें बना रखी हैं, ताकि ठगी का पता न चले।
आधिकारिक वेबसाइट और सुरक्षा उपाय
अगर आप फर्जीवाड़े से बचना चाहते हैं, तो ध्यान दें कि पीएम किसान योजना की एकमात्र आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in है। किसी भी मैसेज, लिंक या कॉल में अगर यह एड्रेस न दिखे, तो उसे बिल्कुल न खोलें। सरकार ने साफ हिदायत दी है कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और कोई भी निजी जानकारी न भरें। असली अपडेट सिर्फ इसी वेबसाइट या @pmkisanofficial सोशल मीडिया हैंडल से ही मिलेंगे। अगर किसी कॉल या मैसेज में आपसे आधार नंबर, बैंक डिटेल या ओटीपी मांगा जाए, तो कोई जानकारी शेयर न करें। इस तरह के फर्जीवाड़े की शिकायत आप पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 या 011-24300606 पर कर सकते हैं।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert