Pahalgam Terror Attack Response: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं। बुधवार को प्रधानमंत्री की अगुवाई में हुई सुरक्षा समिति (CCS) की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इनमें सिंधु जल समझौता रोकना और पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा न देना शामिल है।
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि सरकार ने इस हमले की सख्त निंदा की है। उन्होंने कहा, “भारत ने सिंधु जल संधि को तुरंत रोक दिया है। अटारी बॉर्डर बंद कर दिया गया है। पाकिस्तान के लोगों को भारत आने की इजाजत नहीं होगी। जो पाकिस्तानी यहां हैं, उन्हें 48 घंटे में देश छोड़ना होगा।”
यह भी जरूर पढ़ें...
क्या-क्या फैसले हुए?
- सिंधु जल संधि पर रोक – 1960 के इस समझौते को तुरंत रद्द कर दिया गया है। यह तब तक लागू रहेगा जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं करता।
- अटारी बॉर्डर बंद – चेक पोस्ट अटारी को तुरंत बंद किया गया है। जो लोग वैध वीजा पर हैं, वे 1 मई तक वापस जा सकते हैं।
- पाकिस्तानियों को वीजा नहीं – सार्क वीजा योजना के तहत पाकिस्तानी नागरिकों को अब भारत आने की अनुमति नहीं होगी। जिनके पास वीजा है, वे भी 48 घंटे में देश छोड़ दें।
- पाकिस्तानी राजनयिकों पर पाबंदी – नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के रक्षा सलाहकारों को भारत छोड़ने को कहा गया है। उच्चायोग में सिर्फ 30 कर्मचारी रह सकेंगे।
- भारतीय सलाहकार वापस बुलाए गए – इस्लामाबाद में तैनात भारतीय रक्षा सलाहकारों को वापस बुला लिया गया है। यह पद अब खत्म कर दिए गए हैं।
आगे की कार्रवाई
सीसीएस ने सुरक्षा बलों को अलर्ट रहने को कहा है। हमले के आरोपियों को सजा दिलाने और उनके समर्थकों को घेरने का संकल्प लिया गया है। तहव्वुर राणा की तरह, अन्य आतंकवादियों को भी सजा दिलाई जाएगी। भारत ने साफ कर दिया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ कोई समझौता नहीं करेगा।