Pilot Error: सीएम भजनलाल शर्मा के साथ एक गंभीर घटना हुई जब उनके चार्टर विमान की लैंडिंग गलत स्थान पर हो गई। मामला 31 जुलाई का है जब सीएम दिल्ली से फलोदी के लिए निकले थे। सीएम को फलोदी एयरफोर्स स्टेशन पर उतरना था, लेकिन पायलटों ने गलती से विमान को नागरिक हवाई पट्टी पर उतार दिया। इस चूक का एहसास होते ही पायलटों ने विमान को फिर से उड़ाया और सही स्थान पर ले जाकर उतारा। इस घटना के बाद डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने जांच शुरू कर दी है। एयरस्ट्रिप का भ्रम चार्टर प्लेन संचालन कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों एयरस्ट्रिप की स्थिति एक जैसी है। रनवे की दिशा, दृश्य विशेषताएं और भौगोलिक स्थिति के कारण पायलटों को भ्रम हुआ। इस कारण DGCA ने पायलटों को उड़ान ड्यूटी से हटा दिया है। सुरक्षा में चूक यह घटना राज्य सरकार के लिए एक गंभीर सुरक्षा चूक है। सीएम और राज्यपाल की हवाई यात्रा के लिए राज्य सरकार चार्टर प्लेन और हेलिकॉप्टर किराए पर लेती है। इस यात्रा में भी निजी कंपनी का चार्टर प्लेन आया था। इस चूक के बाद कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में इसे स्वीकारा है।
रुपाली कुमावत पिछले कई वर्षों से लेखन क्षेत्र में कार्यरत हैं। उनको हिंदी कविताएं, कहानियां लिखने के अलावा ब्रेकिंग, लेटेस्ट व ट्रेंडिंग न्यूज स्टोरी कवर करने में रुचि हैं। उन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से BADM में M.Com किया हैं एवं पंडित दीनदयाल शेखावाटी यूनिवर्सिटी से family law में LL.M किया हैं। रुपाली कुमावत के लेख Focus her life, (राजस्थान पत्रिका), सीकर पत्रिका, https://foucs24news.com, खबर लाइव पटना जैसे मीडिया संस्थानों में छप चुके हैं। फिलहाल रुपाली कुमावत 89.6 एफएम सीकर में बतौर न्यूज कंटेंट राइटर अपनी सेवाएं दे रही हैं।