PM Kisan Yojana: अगर आप राजस्थान (Rajasthan) से हैं और किसान हैं और आपको पीएम किसान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana Update) का लाभ मिलता है तो यह खबर आपके लिए सुखद भरी रहेगी। राजस्थान बजट 2024 में किसानों को ध्यान में रखते हुए वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बड़ा ऐलान किया, जिसके तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में मिलने वाली राशि को बढ़ाया गया। तो ऐसे में अब पीएम किसान निधि योजना में आपको अधिक लाभ मिलेगा। तो चलिए जानते हैं अब आपको पीएम किसान निधि अगली किस्त कब मिलेगी और कितने रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
पीएम किसान निधि योजना में बढ़ी राशि
राजस्थान विधानसभा में बजट के दौरान किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत मिलने वाले वार्षिक सहायता राशि को 6000 रुपये बढ़ाकर 8000 रुपये कर दिया गया है। इसके लिए सरकार द्वारा 1400 करोड रुपए बजट का प्रावधान रखा है।
क्या है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana Details)
भारत के भूमि धारक किसानों को आर्थिक लाभ देने के उद्देश्य से 24 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया गया। कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा इस योजना का क्रियान्वयन किया जाता है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के प्रावधान
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष तीन सामान किस्तों में ₹6000 का वित्तीय लाभ लाभार्थी के बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर द्वारा किया जाता है। यह 100% केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित योजना है। अब तक 15 किस्त लाभार्थियों के खाते में आ चुकी है, जिससे लगभग 12 करोड़ किसान लाभान्वित हुए हैं। 15वीं किस्त नवंबर में प्रधानमंत्री द्वारा झारखंड के बिरसा मुंडा महाविद्यालय से जारी की गई। 16वीं किस्त का इंतजार सभी किसानों द्वारा किया जा रहा है, जिसे जल्द ही जारी की जा सकती है।
इस योजना के लिए पात्र लाभार्थी (PM kisan samman nidhi yojana eligibility in hindi)
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत लाभार्थियों की पहचान राज्य सरकार द्वारा किए जाने का प्रावधान है। योजना लागू होने के समय यह केवल लघु व सीमांत किसानों के लिए थी, अर्थात वे किसान जिनके पास दो हेक्टेयर तक की भूमि है, इस योजना के लिए लाभार्थी थे। वहीं, कालांतर में सभी भूमि धारक किसानों के लिए कर दिया गया। अर्थात प्रत्येक भारतीय किसान जिसके पास कृषि योग्य भूमि है इस योजना में लाभार्थी है।
योजना से किसानों को मिलने वाला लाभ- (PM kisan samman nidhi yojana in hindi)
1. कृषि की बुवाई से कटाई के बीच खरीद के लिए छोटे व सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना, ताकि साहूकारों के ऋण जाल से बचाया जा सके।
2. स्वस्थ पैदावार के लिए आर्थिक सहायता।
3. किसानों की आय दोगुना करने के केंद्र सरकार के लक्ष्य में सहायक।