Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

PM Modi Nomination Pics: तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से PM Modi ने भरा नामांकन, 12 CM और 18 कैबिनेट मंत्री थे मौजूद

PM Modi Nomination Pics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Nomination) ने वाराणसी लोकसभा सीट (Varanasi Loksabha Seat) से नामांकन प्रक्रिया पूरी कर दी है। आज पीएम मोदी काशी पहुंचकर उन्होंने पूजा पाठ आदि करने के बाद चुनावी पर्चा भर दिया।

Ravi Kumar
Written by: Ravi Kumar - News Editor (Consultant)
2 Min Read

PM Modi Nomination Pics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Nomination) ने वाराणसी लोकसभा सीट (Varanasi Loksabha Seat) से नामांकन प्रक्रिया पूरी कर दी है। आज पीएम मोदी काशी पहुंचे, उन्होंने पूजा पाठ आदि करने के बाद चुनावी पर्चा भरा। पीएम मोदी तीसरी बार वहां से चुनाव लड़ाई लड़ने मैदान में उतरे हैं। पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी भी दिखे।

Advertisement

मंगलवार को पीएम मोदी काशी पहुंचे। वहां पर नामांकन पर्चा भरने से पहले पूजा पाठ किया। इसके बाद वो नामांकन भरने के लिए निकले। पीएम मोदी ने इस दौरान सफेद कुर्ता और ब्लू रंग की जैकेट पहनी थी। पीएम के साथ यूपी के सीएम योगी भी दिखे। वो नामांकन के दौरान भी पीएम साथ ही रहे।

यह भी जरूर पढ़ें...

 

Advertisement

12 CM और 18 कैबिनेट मंत्री थे मौजूद

पीएम मोदी के नामांकन प्रक्रिया के लिए कई राज्यों के मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री मौजूद थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज काशी में 12 राज्यों के मुख्‍यमंत्री और 18 कैबिनेट मंत्री मौजूद रहे।

प्रमुख नामों में, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू, अभिनेता पवन कल्याण, केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल, सुभासपा के ओमप्रकाश राजभर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य मुख्यमंत्री पीएम मोदी के साथ वाराणसी कलेक्ट्रेट पहुंचे थे।

इस तरह से पूजापाठ के बाद नामांकन किए पीएम मोदी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नामांकन से पहले मंगलवार की सुबह दशाश्वमेध घाट पर पुरोहितों के मंत्रोच्चार के बीच पीएम मोदी गंगा का पूजन किये और आरती की। यहां से प्रधानमंत्री क्रूज पर सवार होकर नमो घाट तक पहुंचे। फिर मैदागिन स्थित बाबा कालभैरव मंदिर में पहुंचे और उन्होंने मंदिर में दर्शन किया।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
🏠 Home 📢 Breaking News
📢 Breaking News:
News in Image Share Link