Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

PMJAY 2024: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों को मिलने वाला है बड़ा तोहफा! जानें क्‍या है मोदी सरकार का प्‍लान?

PMJAY 2024: भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana 2024) का संचालन किया जाता है। इस बार मोदी सरकार बजट 2024 (Budget 2024) में आयुष्‍मान भारत योजना में मिलने वाली राशि को बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर सकती है। ऐसे में इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को दोगुना लाभ मिलेगा। आइये जानते हैं क्‍या है प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना और कैसे इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Gullak Sharma
Written by: Gullak Sharma - Sub Editor
4 Min Read

PMJAY 2024: भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana 2024) का संचालन किया जाता है। इस योजना को आमतौर पर आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) भी कहा जाता है। जिसके तहत गरीब परिवार को 5 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता मिलती है। लेकिन, इस बार मोदी सरकार बजट 2024 (Budget 2024) में आयुष्‍मान भारत योजना में मिलने वाली राशि को बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर सकती है। ऐसे में इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को दोगुना लाभ मिलेगा। आइये जानते हैं क्‍या है प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना और कैसे इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Advertisement

क्या है प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, PMJAY 2024 Details in Hindi

भारत में स्‍वास्‍थ्‍य ढांचे को मजबूत करने और गरीब और असहाय लोगों को बेहतर चिकित्‍सक सुविधाएं उपलब्‍ध कराने के उद्देश्‍य से मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत, गरीब और वंचित व्यक्तियों को सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती हैं। इस योजना के तहत लाखों लोगों को निःशुल्क इलाज की सुविधा प्राप्त हो रही है।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

 PMJAY के लाभ (Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana 2024 Benefits)

  1. इस योजना के तहत प्रति परिवार ₹5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा देने का प्रावधान किया गया है जिससे देश के लगभग 50 करोड़ देशवासियों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य भारत सरकार द्वारा रखा गया है।
  2. इस योजना को जिन राज्यों में लागू किया गया है, उनके द्वारा आधिकारिक निजी व सार्वजनिक चिकित्सालय में कैशलेस भुगतान के साथ चिकित्सकीय लाभ मिल सकेगा।
  3. इस योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड भी बनाए जा रहे हैं जिनका उपयोग अस्पताल में भर्ती के समय कर सकेंगे व नि:शुल्क उपचार का लाभ ले सकेंगे।

 PMJAY योजना के लिए पात्रता (Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana 2024 Eligibility)

Advertisement
  1. जनगणना 2011 के डी1 से डी 7 तक (डी 6 को छोड़कर)सूचीबद्ध परिवार।
  2. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत शामिल परिवार।
  3. संबल योजना के अंतर्गत शामिल परिवार।
  4. केंद्र सरकार कर्मचारी स्वास्थ्य योजना (CGHS),कर्मचारी राज्य बीमा योजना, सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स के कर्मचारी।

क्या है आयुष्मान कार्ड –

आयुष्मान कार्ड प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत बनाए जा रहे प्लास्टिक कार्ड है। नागरिकों को सुविधा के लिए आयुष्मान App  भी लॉन्च किया गया है।

Advertisement

आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता –

-इस कार्ड के लिए वही व्यक्ति पात्र हैं, जो प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए पात्र हैं। पात्रता की जांच पोर्टल पर जाकर अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर से लॉगिन करके पता लगा सकते हैं।

Advertisement

आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया –

दो प्रक्रियाओं का पालन करके आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है।

पहली प्रक्रिया – नेशनल हेल्थ अथॉरिटी की साइट  https://beneficiary.nha.gov.in/   पर जाकर >beneficiary> क्लिक आधार से जुड़े मोबाइल नंबर> ओटीपी >राज्य+ स्कीम  में PMJAY का चयन >डिटेल ऐड करके >कार्ड डाउनलोड पर क्लिक करें।

दूसरी प्रक्रिया – PMJAY पोर्टल https://bis.pmjay.gov.in/ पर जाकर सीधे आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Card not generator की स्थिति में – Action पर click कर केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी है। इस प्रक्रिया के पूरा होने के पश्चात आपका आयुष्मान कार्ड अप्रूव हो जाएगा जिसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
Sub Editor
गुल्लक शर्मा शेखावाटी यूनिवर्सिटी से BSc में ग्रेजुएट किया हैं और वर्तमान में Civil Service की तैयारी कर रही हैं। उनको राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) में साक्षात्कार देने का अनुभव प्राप्त हैं। Civil Service की तैयारी के दौरान अंतर्राष्ट्रीय संबंध, पॉलिटी, करंट में चर्चित मुद्दों के कॉन्सेप्ट का गहराई से अध्ययन किया है। गुल्लक शर्मा को सरकारी योजनाएं, पाॅलिटी, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मुद्दे और करंट अफेयर्स जैसे विषयों पर लिखने का अनुभव हैं। वर्तमान में 89.6 एफएम सीकर में राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय व पॉलिटिकल न्यूज का जिम्मा संभाल रही हैं।
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
🏠 Home 📢 Breaking News
📢 Breaking News:
News in Image Share Link