Premanand Ji Maharaj Padyatra News: वृंदावन में स्थित श्री राधा केलि कुंज आश्रम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर उनके भक्तों को बड़ा झटका लगेगा। अब रात्रि में भक्त प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन नहीं कर पाएंगे। जी हां, आपने सही सुना। अब रात्रि में निकलने वाली प्रेमानंद जी महाराज की पैदल यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। श्री राधा केलि कुंज द्वारा 6 फरवरी को जारी एक पोस्ट के माध्यम से इस निर्णय की जानकारी दी गई। इस पोस्ट में कहा गया है कि संत प्रेमानंद महाराज की रात्रि पदयात्रा अब अनिश्चितकाल के लिए रोक दी गई है। यह निर्णय संत के स्वास्थ्य, लगातार बढ़ते श्रद्धालुओं की भीड़, और कुछ स्थानीय लोगों द्वारा रात्रि के समय होने वाले शोरगुल की शिकायतों के मद्देनजर लिया गया है।
प्रेमानंद महाराज: अब रास्ते में नहीं होंगे दर्शन
रात्रि पदयात्रा के दौरान प्रेमानंद महाराज हर रात 2 बजे अपने श्री कृष्ण शरणम् स्थित आवास से चलकर रमणरेती स्थित श्री राधा केलि कुंज तक पदयात्रा करते थे। इस यात्रा के दौरान मार्ग में हजारों श्रद्धालु उनके दर्शन के लिए खड़े होते थे और भजन-कीर्तन करते हुए उनका स्वागत करते थे।
हालांकि, हाल के दिनों में स्थानीय नागरिकों ने इस रात्रि पदयात्रा के दौरान शोर-शराबे को लेकर कई बार आपत्ति जताई थी। कुछ लोगों का मानना था कि रात के समय ऐसा शोर आसपास के निवासियों के लिए परेशानी का कारण बनता था। इसके अलावा, संत प्रेमानंद महाराज की उम्र और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए, आश्रम प्रबंधन ने यह निर्णय लिया कि यह पदयात्रा स्थगित कर दी जाए।
पहले भी स्थगित हो चुकी है प्रेमानंद महाराज जी की यात्रा
इससे पहले भी, संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा को कुछ समय के लिए रोका गया था। उदाहरण स्वरूप, हाथरस हादसे के बाद सुरक्षा कारणों से पदयात्रा स्थगित की गई थी। उस हादसे में 121 महिलाओं और बच्चों की दुखद मौत हो गई थी, जिसके बाद संत समाज ने श्रद्धालुओं से अपील की थी कि वे भीड़ से बचें और सुरक्षा को प्राथमिकता दें।
भक्तों में निराशा
अब जब रात्रि पदयात्रा स्थगित कर दी गई है, तो वृंदावन में भक्तों में गहरी निराशा है। संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन से उन्हें हमेशा आंतरिक शांति और भक्ति की अनुभूति होती थी। हालांकि, पदयात्रा स्थगित होने के बावजूद भक्तों का विश्वास और भक्ति में कोई कमी नहीं आएगी। श्रद्धालुओं का मानना है कि उनका आशीर्वाद और कृपा हमेशा उनके साथ रहेगी।
अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या कभी इस पदयात्रा की शुरुआत फिर से होगी, और कब संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन का सौभाग्य भक्तों को प्राप्त होगा। फिलहाल, यह घोषणा कर दी गई है कि रात्रि पदयात्रा स्थगित रहेगी और भक्तों को नए निर्णय का इंतजार करना होगा।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert