Rajasthan Govt Jobs 2024 : भजनलाल सरकार राज्य में बेरोजगारी दूर करने के लिए लगातार वैकेंसी को लेकर मुहर लगा रही है। अभी कैबिनेट में 60 हजार पदों पर नियुक्ति को लेकर फैसला लिया गया है।
भजनलाल सरकार के उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी और मंत्री जोगाराम पटेल ने कैबिनेट के फैसलों के बारे में जानकारी दी है। दिया कुमारी ने कहा कि सरकार 9-11 दिसम्बर तक होने जा रहे राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के लिए निवेश आकर्षित करना चाहती है। इसके लिए राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2024 (रिप्स-2024) को मंजूरी दी गई है।
10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौका
मंत्री जोगाराम पटेल ने नौकरी को लेकर जानकारी दी है। बताया है कि चतुर्थ श्रेणी सेवा व समकक्ष पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता 5वीं व 8वीं से बढ़ाकर 10वीं कर दिया है। इनकी भर्ती साक्षात्कार से कराने के बजाय राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा लिखित परीक्षा के माध्यम से कराई जाएगी।
यह भी जरूर पढ़ें...
राजस्थान में वाहन चालक के पदों पर भर्ती
इसी तरह वाहन चालक के पदों पर भर्ती की शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास से बढ़ाकर 10वीं और अलग-अलग सेवा नियमों में वाहन चालक के पदनामों में एकरूपता लाते हुए एक ही पदनाम वाहन चालक करने का फैसला किया गया है। वाहन चालक के पदों की भर्ती भी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा लिखित परीक्षा के माध्यम से करवाई जाएगी।
राजस्थान में सफाई कर्मचारियों की बड़ी भर्ती
वर्तमान में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के लगभग 60 हजार पद रिक्त हैं, जिन पर भविष्य में भर्ती होनी है। हालही में सरकार द्वारा स्थानीय निकायों के माध्यम से 23 हजार 820 सफाई कर्मचारियों की भर्ती की विज्ञप्ति भी जारी की गई है।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






