Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Rajasthan: बाड़मेर-मुनाबाव ट्रेन हादसे का शिकार, खिड़कियां काट कर निकाले गए यात्री, मचा हड़कंप- Train Mock Drill

Rajasthan Train Mock Drill: बाड़मेर से मुनाबाज जा रही ट्रेन के कई कोच मंगलवार को पटरी से उतर गए। हादसा इतना भीषण था कि ट्रेन के डिब्बे एक दूसरे पर चढ़ गए। क्षतिग्रस्त डिब्बों में फंसे यात्रियों को खिड़कियां काटकर बाहर निकाला गया। यह कोई हकीकत में ट्रेन हादसा नहीं था, बल्कि रेलवे प्रशासन की मॉर्क ड्रिल थी।

FM Sikar
Written by: FM Sikar
3 Min Read

Rajasthan Train Mock Drill: बाड़मेर से मुनाबाज जा रही ट्रेन के कई कोच मंगलवार को पटरी से उतर गए। हादसा इतना भीषण था कि ट्रेन के डिब्बे एक दूसरे पर चढ़ गए। हादसे की सूचना पर रेलवे अधिकारी, जीआरपी, आरपीएफ समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। क्षतिग्रस्त डिब्बों में फंसे यात्रियों को खिड़कियां काटकर बाहर निकाला गया और तुरंत अस्पताल के लिए रवाना गया। ट्रेन हादसे का मंजर देखकर हर कोई हैरान था। लेकिन, लोगों ने तब राहत की सांस ली जब पता चला कि यह कोई हकीकत में ट्रेन हादसा नहीं था, बल्कि रेलवे प्रशासन की मॉर्क ड्रिल थी।

Advertisement

जानकारी के अनुसार, रेलवे की सुरक्षा मापदंड़ों को परखने के लिए बाड़मेर से मुनाबाव जा रही एक ट्रेन को पटरी से उतारने का एक मॉक ड्रिल किया गया। इस ड्रिल में ट्रेन के डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए। हाल के समय में ट्रेन दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे के आपातकालीन प्रतिक्रिया तंत्र को मजबूत करने के लिए यह मॉक ड्रिल की गई।

यह भी जरूर पढ़ें...

जिसमें रेलवे, जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) और आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) के अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) और एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की विशेष टीमों को भी घटनास्थल पर भेजा गया। इन टीमों ने उलझे हुए डिब्बों से लोगों को निकालने का अभ्यास किया।

Advertisement

इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य सभी संबंधित एजेंसियों को एक साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार करना था। इस अभ्यास के ज़रिए यह भी दिखाया गया कि असली आपदा की स्थिति में एनडीआरएफ और स्थानीय बचाव दल मिलकर कितने प्रभावी ढंग से काम कर सकते हैं।

ड्रिल के दौरान, एनडीआरएफ टीम ने कोचों को काटने के लिए अत्याधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया। इन उपकरणों से डिब्बों में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया।

Advertisement

इसके अलावा, एनडीआरएफ कर्मियों ने स्वयं सहायता तकनीकों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अगर कोई व्यक्ति खुद को आपात स्थिति में पाता है, तो वह खुद की और दूसरों की मदद कैसे कर सकता है।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
🏠 Home 📢 Breaking News
📢 Breaking News:
News in Image Share Link