Rajasthan Train Mock Drill: बाड़मेर से मुनाबाज जा रही ट्रेन के कई कोच मंगलवार को पटरी से उतर गए। हादसा इतना भीषण था कि ट्रेन के डिब्बे एक दूसरे पर चढ़ गए। हादसे की सूचना पर रेलवे अधिकारी, जीआरपी, आरपीएफ समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। क्षतिग्रस्त डिब्बों में फंसे यात्रियों को खिड़कियां काटकर बाहर निकाला गया और तुरंत अस्पताल के लिए रवाना गया। ट्रेन हादसे का मंजर देखकर हर कोई हैरान था। लेकिन, लोगों ने तब राहत की सांस ली जब पता चला कि यह कोई हकीकत में ट्रेन हादसा नहीं था, बल्कि रेलवे प्रशासन की मॉर्क ड्रिल थी।
जानकारी के अनुसार, रेलवे की सुरक्षा मापदंड़ों को परखने के लिए बाड़मेर से मुनाबाव जा रही एक ट्रेन को पटरी से उतारने का एक मॉक ड्रिल किया गया। इस ड्रिल में ट्रेन के डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए। हाल के समय में ट्रेन दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे के आपातकालीन प्रतिक्रिया तंत्र को मजबूत करने के लिए यह मॉक ड्रिल की गई।
बाड़मेर रेलवे स्टेशन से निकलते बाड़मेर मुनाबाव ट्रेन का एक्सिडेंट हो गया!, सूचना मिलने रेलवे और प्रशासन के अधिकारी मौके पहुंचे, NDRF और SDRF टीमों ने मोर्चा संभाला
लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए रेलवे ने आज बाड़मेर में मॉर्क ड्रिल की, हादसा होने पर कैसे रेस्क्यू किया जाए… pic.twitter.com/aKvNZ0bGNW
— VIJAY KUMAR (@vijaykumarbmr) October 22, 2024
यह भी जरूर पढ़ें...
सीकर में तीन घंटे नहीं आएगी बिजली, इन 10 इलाकों में रहेगी कटौती, जानें समय- Power Cut in Sikar Today
जिसमें रेलवे, जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) और आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) के अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) और एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की विशेष टीमों को भी घटनास्थल पर भेजा गया। इन टीमों ने उलझे हुए डिब्बों से लोगों को निकालने का अभ्यास किया।
इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य सभी संबंधित एजेंसियों को एक साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार करना था। इस अभ्यास के ज़रिए यह भी दिखाया गया कि असली आपदा की स्थिति में एनडीआरएफ और स्थानीय बचाव दल मिलकर कितने प्रभावी ढंग से काम कर सकते हैं।
ड्रिल के दौरान, एनडीआरएफ टीम ने कोचों को काटने के लिए अत्याधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया। इन उपकरणों से डिब्बों में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया।
इसके अलावा, एनडीआरएफ कर्मियों ने स्वयं सहायता तकनीकों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अगर कोई व्यक्ति खुद को आपात स्थिति में पाता है, तो वह खुद की और दूसरों की मदद कैसे कर सकता है।