Rajasthan News: राजस्थान में रविवार को भीषण सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 6 लोग जिंदगी गांव बैठे। वहीं, सोमवार को एक और बुरी खबर आ रही है। राजसमंद के देवगढ़ थाना में एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई। इस घटना से ना केवल परिवार बल्कि पूरा गांव मातम मना रहा है। बताया जा रहा है कि लोगों के घर के चूल्हे तक नहीं जले हैं।
तालाब में डूबने से हुई मौत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों बच्चों की मौत एक तालाब में डूबने से हुई है। दोनों बच्चे बकरी चराने के लिए जंगल गए थे। वहां पर बकरियों को पानी पिलाने के लिए तालाब के पास लेकर। जहां पर एक बच्चा फिसलकर तालाब में जा गिरा। ये देखकर दूसरा बच्चा उसे बचाने के लिए कूदा लेकिन वो भी डूब गया। इस तरह से तालाब में डूबने से दोनों की मौत हो गई।
राजस्थान पत्रिका की खबर के मुताबिक, मृतक का नाम नारायण सिंह (उम्र 10 वर्ष) और हेमेंद्रसिंह (9 वर्ष) है। दोनों चचेरे भाई थे और एक ही परिवार से हैं। एक पांचवी कक्षा और दूसरा तीसरी कक्षा में पढ़ रहा था। रविवार की छुट्टी होने के कारण दोनों खेत पर बकरियां चराने गए थे। झूंतरा तालाब पर बकरियों को पानी पिलाने के दौरान ये दुखद हादसा हुआ।
यह भी जरूर पढ़ें...
बता दें, घटना की सूचना पाकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। उसके बाद स्थानीय थाना को जानकारी दी गई। जहां पर पुलिस अधिकारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही परिवार को शव सौंपे गए।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






