Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Kota News: जिंदगी का कोई भरोसा नहीं! जिस पत्नी की खातिर VRS लिया, उसकी हार्ट अटैक से मौत, पल भर में खुशियां मातम में बदली

कोटा: पति के रिटायरमेंट पार्टी में पत्नी की दुखद मौत, खुशियाँ मातम में बदल गईं

FM Sikar
Written by: FM Sikar
4 Min Read

Kota Wife Death, Viral VIDEO: कोटा के डकनिया इलाके में एक ऐसी घटना घटी, जिसने सभी को शोक में डुबो दिया। 24 दिसंबर को जब देवेंद्र संदल अपने वॉलेंट्री रिटायरमेंट (VRS) की पार्टी में खुशियों के पल बिता रहे थे, तब अचानक उनके साथ एक दुखद घटना घट गई। पार्टी में उनके साथ मौजूद पत्नी दीपिका संदल माला पहनाने के बाद अचानक निढाल होकर गिर पड़ीं और कुछ ही मिनटों में उनका निधन हो गया।

Advertisement

दीपिका को पिछले 10-12 सालों से डायबिटीज, हाइपरटेंशन और कार्डियक प्रॉब्लम की शिकायत थी। उनके दिल का काम करने की क्षमता सिर्फ 30 प्रतिशत रह गई थी। एक साल पहले डॉक्टर ने उन्हें एंजियोग्राफी कराने की सलाह दी थी, लेकिन दीपिका को इंजेक्शन से डर लगता था, जिससे उन्हें कोई कदम उठाने में कठिनाई होती थी। इसके बावजूद, देवेंद्र अपने परिवार के साथ उनकी सेहत का पूरा ध्यान रखते थे।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

दीपिका का स्वास्थ्य दिन-प्रतिदिन बिगड़ रहा था, इस कारण देवेंद्र ने 3 महीने पहले ही वॉलेंट्री रिटायरमेंट लेने का निर्णय लिया था। उनका यह कदम उनकी पत्नी की देखभाल करने के लिए था, ताकि वह हर वक्त उनके साथ रह सकें और उनकी स्वास्थ्य समस्याओं पर ध्यान दे सकें। सितंबर में उन्होंने वीआरएस की आवेदन दी थी, जो मंजूर हो गई। 24 दिसंबर को देवेंद्र का ऑफिस में अंतिम दिन था, और इस खुशी को परिवार और कर्मचारियों के साथ मनाने के लिए उन्होंने पार्टी आयोजित की थी।

सुबह 9:45 बजे देवेंद्र ऑफिस जाने के लिए घर से निकले थे। दीपिका के चेहरे पर मुस्कान थी, और उन्होंने उन्हें ‘बेस्ट ऑफ लक’ कहा। देवेंद्र ऑफिस पहुंचने के बाद, दीपिका ने घर में विदाई समारोह के लिए फूलों से सजावट की थी। वह चाहती थीं कि उनके पति का स्वागत फूलों से किया जाए। लेकिन, उसी दिन शाम 5 बजे ऑफिस में एक खुशहाल माहौल पलभर में मातम में बदल गया। जैसे ही पार्टी में माला पहनाई गई, दीपिका अचानक बेहोश हो गईं।

Advertisement

उनके साथ मौजूद परिवार और स्टाफ उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह बच नहीं सकीं। देवेंद्र की आंखों में आंसू थे, जब उन्होंने कहा कि अब वह नहीं जानते कि दीपिका के बिना उनका जीवन कैसे कटेगा।

दीपिका एक धार्मिक और समर्पित महिला थीं। वह अक्सर भजन-कीर्तन करतीं और दूसरों की मदद करतीं। उनके निधन से पूरे समुदाय में गहरी शोक की लहर दौड़ गई। अब उनके पति देवेंद्र अकेले ही जीवन की कठिनाइयों का सामना करेंगे।

Advertisement

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
TAGGED:
Share This Article
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
News in Image Share Link