Rajasthan Petrol Pump Strike: राजस्थान (Rajasthan News) के लोगों के लिए बड़ी खबर है। राजस्थान (Petrol Pump Strike in Rajasthan) में दो दिन तक सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। ऐसे में आज ही अपने वाहनों में तेल भरवा लें। राजस्थान में सभी पेट्रोल पंप संचालक दो दिन हड़ताल पर जा रहे हैं। दरअसल, राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (Rajasthan Petroleum Dealers Association) ने पत्र जारी कर बताया कि प्रदेश में 10 मार्च सुबह 6 बजे से 12 मार्च सुबह 6 बजे तक सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे।
क्या है कारण (Rajasthan Petrol pump hartal)
राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भाटी ने शनिवार को बताया कि वैट कम नहीं करने, ऑयल कंपनियों द्वारा पिछले 7 वर्षों से डीलर कमीशन में बढ़ोतरी नहीं करने और ल्यूब ऑयल एवं प्रीमियम प्रॉडक्ट की जबरन ऑपूर्ति करने समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर पेट्रोल पंप बंद रखकर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध जताया जाएगा।
इसे लेकर शनिवार को बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से प्रदेशव्यापी हड़ताल रखने का निर्णय लिया गया है। जिसके अनुसार, 10 मार्च 2024 को सुबह 6 बजे से हड़ताल शुरू होगी, जो 12 मार्च 2024 को सुबह 6 बजे तक रहेगी। इस दौरान दो दिन तक सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे।
इस दौरान 11 मार्च को दोपहर 12 बजे से स्टेच्यू सर्किल जयपुर से सचिवालय तक डीलर्स द्वारा रैली निकाली जाएगी।