Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Rajasthan Police: राजस्थान पुलिस इस तरह के Reels बनाने वालों पर लेगी एक्शन, भूलकर भी ना बनाएं ऐसे रील्स

Rajasthan Police: रील्स बनाने का ट्रेंड जोरों पर है। हर कोई इंस्टाग्राम, फेसबुक पर रील्स बनाकर सुपरहीट होना चाहता है। मगर राजस्थान पुलिस ने रील्स बनाने वालों के लिए कुछ नियम कानून शेयर किए हैं। अगर आप राजस्थान में रील्स बना रहे हैं तो जरा इस बात को ध्यान से पढ़िए। क्योंकि, अगर आपने गलती कर दी तो राजस्थान पुलिस आपको थाना में लेकर जा सकती है।

Ravi Kumar
Written by: Ravi Kumar - News Editor (Consultant)
3 Min Read

Rajasthan Police: रील्स बनाने का ट्रेंड जोरों पर है। हर कोई इंस्टाग्राम, फेसबुक पर रील्स बनाकर सुपरहीट होना चाहता है। मगर राजस्थान पुलिस ने रील्स बनाने वालों के लिए कुछ नियम कानून शेयर किए हैं। अगर आप राजस्थान में रील्स बना रहे हैं तो जरा इस बात को ध्यान से पढ़िए। क्योंकि, अगर आपने गलती कर दी तो राजस्थान पुलिस आपको थाना में लेकर जा सकती है। आपके ऊपर रील बनाने के कारण कार्रवाई हो सकती है। चलिए समझते हैं कि किस तरह के रील्स को बनाना कानूनी रूप से गलत है? राजस्थान में रील्स बनाने वालों पर पुलिस क्या एक्शन ले सकती है?

Advertisement

राजस्थान में गलत रील बनाने वालों पर एक्शन

राजस्थान पुलिस ने रील्स बनाने वालों को लिखा है कि सावधान, सोशल मीडिया पर इस तरह की रिल्स बनाई तो हो सकती है गिरफ्तारी। दरअसल, आजकल लोग हथियार के साथ जमकर रील बना रहे हैं। कुछ लोग सोच रहे हैं कि नकली हथियार से रील बनाने से कुछ नहीं होगा। ऐसे में जान लें कि राजस्थान पुलिस किसी भी तरह के हथियार से रील बनाने वालों को गिरफ्तार कर सकती है। ये जानकारी राजस्थान पुलिस ने सोशल मीडिया पर शेयर भी की है।

Rajasthan Police Says Stop Making Reels With Any type Of Arms Know Social Media Guidelines In Rajasthan In Hindi

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

नकली हथियार के साथ Reel बनाना भी गलत

राजस्थान पुलिस ने कैप्शन में लिखा है, “हथियारों के साथ रील्स बनाना या पोस्ट करना या हथियारों का प्रदर्शन अपराध है। नकली हथियार के साथ भ्रामक वीडियो या फोटो अपलोड करने से भी हो सकती है परेशानी। ऐसा करते हुए कोई दिखे तो #राजस्थान_पुलिस को सूचना दें। ऐसा करने वालों पर खाकी कर रही है सख्त कार्रवाई।”

Rajasthan Lok Sabha 25 Seats Results 2024: राजस्थान के 25 सीटों का Final परिणाम यहां देखिए, कौन कितनी सीटें जीता

Advertisement

इस तरह के रील बनाने से भी बचें

किसी तरह के काम को करते वक्त नियम कानून का ध्यान रखा जाता है। अगर आप रील बना रहे हैं तो ये ध्यान रखें कि उससे किसी तरह का कानून ना टूटे। जैसे- सड़क पर गाड़ी पर स्टंट करना, दूसरों के या खुद को जोखिम में डाल देना, रेप या क्राइम जैसी चीजों को बढ़ावा देना आदि। याद रखें अगर आपका कंटेंट नियम कानून को तोड़ता है तो पुलिस आप पर कार्रवाई कर सकती है।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
🏠 Home 📢 Breaking News
📢 Breaking News:
News in Image Share Link