Rajasthan Police: रील्स बनाने का ट्रेंड जोरों पर है। हर कोई इंस्टाग्राम, फेसबुक पर रील्स बनाकर सुपरहीट होना चाहता है। मगर राजस्थान पुलिस ने रील्स बनाने वालों के लिए कुछ नियम कानून शेयर किए हैं। अगर आप राजस्थान में रील्स बना रहे हैं तो जरा इस बात को ध्यान से पढ़िए। क्योंकि, अगर आपने गलती कर दी तो राजस्थान पुलिस आपको थाना में लेकर जा सकती है। आपके ऊपर रील बनाने के कारण कार्रवाई हो सकती है। चलिए समझते हैं कि किस तरह के रील्स को बनाना कानूनी रूप से गलत है? राजस्थान में रील्स बनाने वालों पर पुलिस क्या एक्शन ले सकती है?
राजस्थान में गलत रील बनाने वालों पर एक्शन
राजस्थान पुलिस ने रील्स बनाने वालों को लिखा है कि सावधान, सोशल मीडिया पर इस तरह की रिल्स बनाई तो हो सकती है गिरफ्तारी। दरअसल, आजकल लोग हथियार के साथ जमकर रील बना रहे हैं। कुछ लोग सोच रहे हैं कि नकली हथियार से रील बनाने से कुछ नहीं होगा। ऐसे में जान लें कि राजस्थान पुलिस किसी भी तरह के हथियार से रील बनाने वालों को गिरफ्तार कर सकती है। ये जानकारी राजस्थान पुलिस ने सोशल मीडिया पर शेयर भी की है।
नकली हथियार के साथ Reel बनाना भी गलत
राजस्थान पुलिस ने कैप्शन में लिखा है, “हथियारों के साथ रील्स बनाना या पोस्ट करना या हथियारों का प्रदर्शन अपराध है। नकली हथियार के साथ भ्रामक वीडियो या फोटो अपलोड करने से भी हो सकती है परेशानी। ऐसा करते हुए कोई दिखे तो #राजस्थान_पुलिस को सूचना दें। ऐसा करने वालों पर खाकी कर रही है सख्त कार्रवाई।”
इस तरह के रील बनाने से भी बचें
किसी तरह के काम को करते वक्त नियम कानून का ध्यान रखा जाता है। अगर आप रील बना रहे हैं तो ये ध्यान रखें कि उससे किसी तरह का कानून ना टूटे। जैसे- सड़क पर गाड़ी पर स्टंट करना, दूसरों के या खुद को जोखिम में डाल देना, रेप या क्राइम जैसी चीजों को बढ़ावा देना आदि। याद रखें अगर आपका कंटेंट नियम कानून को तोड़ता है तो पुलिस आप पर कार्रवाई कर सकती है।