Rajasthan Sarkari Naukri 2024: राजस्थान में सरकारी नौकरी (Rajasthan Recruitment 2024) के लिए शानदार मौका आया है। राजस्थान स्टाफ सलेक्शन बोर्ड (RSMSSB 2024 Vacancy) ने 4197 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। जिसमें एलडीसी (Rajasthan LDC Vacancy 2024) समेत विभिन्न पद शामिल हैं।
राजस्थान एलडीसी भर्ती 2024 (Rajasthan LDC Bharti 2024 Online Application) के लिए 20 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन भरने शुरू हो जाएंगे। सबसे खास बात है कि 12वीं पास युवा भी इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है। तो चलिए जानते हैं राजस्थान RSMSSB भर्ती 2024 की संपूर्ण जानकारी।
LDC भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन राजस्थान स्टाफ सलेक्शन बोर्ड द्वारा जारी कर दिया है। जिसमें 4197 पद प्रस्तावित है। 20 फरवरी से एलडीसी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। एलडीसी अर्थात लोअर डिवीजन क्लर्क के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
यह भी जरूर पढ़ें...
RSMSSB 2024 Vacany पद से संबंधित जानकारी
पद नाम- क्लर्क ग्रेड ll / जूनियर असिस्टेंट
Board- Rajsthan Staff Selection Board
पद- 4197
सैलरी- लेवल 5
गैर अनुसूचित क्षेत्र पद- 3433
अनुसूचित क्षेत्र पद- 764
महत्वपूर्ण दिनांक-
नोटिफिकेशन जारी- 13 फरवरी
आवेदन प्रारंभ- 20 फरवरी
आवेदन की अंतिम दिनांक- 20 मार्च
परीक्षा दिनांक- 11 अगस्त
आवेदन शुल्क –
Gen. / UR category – 600/-
OBC / EWS/ SC/ST/ PWD – 400/-
आयु सीमा –
न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 40 वर्ष आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
आयु सीमा में छूट
सामान्य महिला- 5 वर्ष
OBC/ EWS/ SC/ST सहारिया पुरुष- 5 वर्ष
OBC/ EWS/ SC/ST सहारिया महिला- 10 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता-
LDC के लिए अभ्यर्थी को 12वी उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
RSCIT कोर्स या इसके समकक्ष कोर्स किया गया हो।
CET सीनियर सेकेंडरी लेवल।
आवदेन के पश्चात CET सीनियर सेकेंडरी लेवल में से LDC पोस्ट के लिए 15 गुना अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की जाएगी। केवल वहीं अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पात्र होंगे।
चयन प्रकिया-
1. सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी।
2. टाइपिंग टेस्ट।
3. डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन
पेपर पैटर्न-
एलडीसी की परीक्षा का आयोजन दो पेपर के माध्यम से होगा।
प्रथम पेपर जीके, जीएस और मैथमेटिक्स 100 अंक का होगा। 3 घंटे का समय होगा।दूसरा पेपर हिंदी व इंग्लिश 100 अंकों के साथ 3 घंटे का समय मिलेगा।
प्रत्येक प्रश्न पत्र अर्थात पेपर1 तथा पेपर 2 में अलग-अलग 40% अंक प्राप्त करना आवश्यक है।
आवश्यक दस्तावेज –
10th , 12th मार्कशीट
पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर
जाति प्रमाण पत्र
मोबाइल नम्बर, ईमेल आइडी
आवेदन की प्रकिया-
आधिकारिक वेबसाइट ( https://drntruhs.in/rajasthan-ldc-recruitment/) > recruitment > apply online > पर मांगी गई सूचना देकर फाइनल submit कर देना है।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद उसके प्रिंट आउट को अपने पास सुरक्षित रख लेना है।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






