Rajasthan Weather Update: हर तरफ चिलचिलाती गर्मी पड़ रही है। लोग आसमान से बारिश की उम्मीद लगाए बैठे हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने खबर दी है कि राजस्थान में बारिश होने वाली है। राजस्थान में बरसात को लेकर कई जिलों को चेतावनी भी जारी की गई है। इस खबर ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाने का काम किया है। चलिए जानते हैं कि राजस्थान के किन जिलों में बारिश हो सकती है? साथ ही राजस्थान में कब बारिश होने वाली है? चलिए हम जानते हैं राजस्थान के मौसम का हाल-चाल (Rajasthan Weather Update)।
राजस्थान मौसम की खबर (Rajasthan Weather Update News)
मौसम विभाग की खबर के अनुसार राजस्थान में बारिश हो सकती है। 4 मई शनिवार को प्रदेश के पांच जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना है। ऐसे में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है। साथ ही प्रदेश का मौसम सुहाना हो सकता है।
राजस्थान के इन जिलों में बारिश (Rajasthan Rains News)
मौसम विभाग की ओर से जारी की गई बुलेटिन के अनुसार, शनिवार 4 मई को 5 जिलों में बारिश हो सकती है। इसके लिए विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है। मौसम केंद्र जयपुर की जानकारी के मुताबिक, पांच जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें बीकानेर, जैसलमेर, हनुमानगढ, जोधपुर और गंगानगर हैं। इन जिलों में 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती है और बारिश भी हो सकती है।
यह भी जरूर पढ़ें...
राजस्थान में गर्मी का हाल (Rajasthan Summer Temperature)
मौसम विभाग जयपुर ने शुक्रवार को बताया, “राज्य में आगामी 3दिनों में तापमान में 2-4डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी की संभावना है। राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में 6-7 मई को अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने तथा 7 मई से जोधपुर, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हीटवेव/लू चलने की संभावना है।”
राज्य में आगामी 3दिनों में तापमान में 2-4डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी की संभावना है।राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में 6-7 मई को अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने तथा 7 मई से जोधपुर, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हीटवेव/लू चलने की संभावना है।
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) May 3, 2024
Advertisement
गुरुवार की बात की जाए तो चूरू का अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सीकर की बात करें तो यहां का तापमान 35-40 डिग्री सेल्सियस तक रहा। अजमेर का तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस तक रहा। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, राज्य में करीब 5-6 डिग्री सेल्सियस तापमान कम रहा है। इससे कई लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






