Safety Tips For Monsoon: बारिश का मौसम सुकून देने वाला होता है, क्योंकि गर्मी में लोग बहुत दिनों से बारिश का इंतजार कर रहे होते हैं। पर हम इस बात को भी नकार नहीं सकते कि इस बारिश के मौसम के अंदर बहुत सारे हादसे भी होते हैं। खासकर, इलेक्ट्रीक या बिजली से जुड़े दुर्घटना (Electrical Safety Tips During Monsoon Season)।
बरसात के मौसम के अंदर बिजली से संबंधित हाथ से भी बहुत ज्यादा होते हैं। तो उनके लिए हम कौन-कौन सी सावधानियां बरत सकते हैं, इस आर्टिकल में हम उसके बारे में बात करेंगे।
- बिजली के खंभों को touch ना करें।
- बिजली के खंभों से अपने पेट्स (पालतू जानवर) को ना बांधे।
- हो सके जहां तक बिजली लाइनों के आस पास किसी भी समारोह का आयोजन ना करें।
- खेत की मेड़ पर यदि बिजली खंभा लगा है तो उचित दूरी पर ही खेत में कार्य करें।
- बिजली खंभे पर यदि स्पार्किंग हो रही हैं तो तुरंत अपने संबंधित स्टेशन पर सूचना दें।
- यदि बारिश में खंभे पर तेज स्पार्क हो रहा हो और आस पास पानी भरा हुआ है तो उस रास्ते से या पानी में जाने से बचें व दूसरों को भी सावधान करें।
- किसी भी बड़े वाहन की छत पर यात्रा न करे।
- घर के अंदर बिजली फिटिंग में अर्थिंग जरूर कराएं व अपने उपकरण को उससे जोड़े रखें।
- तेज बारिश और बिजली कड़कने पर फोन, लैपटॉप आदि चार्ज से निकाल दें। साथ ही फ्रीज का प्लग भी निकाल दें।
- छोटे बच्चों को भी इन होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में जानकारी दें और उसे बचाव कैसे कर सकते हैं यह भी सिखाए।
यदि कोई व्यक्ति बिजली की चपेट मे आ जाये तो तुरंत उसे बचाने हेतु निम्न कार्य करें
- सबसे पहले अपने आपको किसी सूखी जगह पर होना सुनिश्चित करें, फिर अपने जूते, जो भीगे ना हो, कोई भी धातु लगे ना हो,वह पहने,फिर किसी इंसुलेटेड डंडे (प्लास्टिक, लकड़ी जो सुखा हों) से व्यक्ति को छुड़ाने का प्रयास करें।
- यदि करंट घर के अंदर लगा है तो तुरंत मेन स्विच ऑफ करे।
- चोटिल व्यक्ति को होश मे रखे और उनसे बात चीत करते रहे।
- व्यक्ति को जल्द से जल्द अस्पताल ले जाए।