T20 World Cup: टी20 विश्व कप विजेता भारतीय टीम (Team India) अपने वतन वापस आने पर खुशी से झूम उठी। कप्तान रोहित शर्मा सड़क पर ही नाचना शुरू कर दिए। रोहित शर्मा के डांस (Rohit Sharma Dance Video) का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।
गुरुवार की सुबह भारतीय क्रिकेट टीम दिल्ली पहुंची है। भारतीय क्रिकेट टीम दिल्ली के ITC होटल में ठहरी है जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीम के साथ मुलाकात करेंगे। साथ ही वहां पर खिलाड़ियों को संबोधित भी करने वाले हैं।
दिल्ली पहुंचने पर भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया है। ना केवल रोहित शर्मा बल्कि उनके साथ-साथ कई खिलाड़ियों ने ढोल की धुन पर जमकर डांस किया। साथ ही उन लोगों के साथ-साथ वहां मौजूद लोग भी टीम के साथ नाचते व जोश में चिल्लाते दिखे।
यह भी जरूर पढ़ें...
Captain Rohit Sharma dance after arriving in delhi.
Team India arrived in Delhi with the T20 World Cup 2024 trophy.#DelhiAirport#T20WorldCup #IndianCricketTeam #RohitSharma𓃵 @BCCI pic.twitter.com/DwRmIDqPIz
Advertisement— Indrajeet chaubey (@indrajeet8080) July 4, 2024
जान लें, बुधवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 4:50 बजे ब्रिजटाउन, बारबाडोस से टीम इंडिया रवाना हुई और 16 घंटे की लगातार यात्रा के बाद गुरुवार को सुबह 6 बजे (IST) दिल्ली पहुंची। बारबाडोस में खराब मौसम के कारण टीम को वहां लंबा रुकना पड़ा था।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






