Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

IRCTC Tatkal Ticket Booking: रेलवे ने खत्म की एजेंटों की मनमानी, अब सबको मिलेगा तत्काल टिकट, यात्री खुद कर पाएंगे बुक

°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

IRCTC Tatkal Ticket Booking New Rules: IRCTC ने Tatkal टिकट बुकिंग के लिए आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया है। अब पहले 10 मिनट में सिर्फ आधार लिंक्ड अकाउंट से ही टिकट बुक होगा। जानिए नया नियम, फायदे और कब से लागू होगा।

Rajasthan Desk
Written by: Rajasthan Desk - News
3 Min Read

IRCTC Tatkal Ticket Booking New Rules: रेलवे की तत्काल टिकट सेवा में अब बड़ा बदलाव होने जा रहा है। जल्द ही आईआरसीटीसी (IRCTC) प्लेटफॉर्म पर तत्काल टिकट बुक (Tatkal Ticket Booking New System) करते वक्त यात्रियों को अपना आधार कार्ड लिंक करना अनिवार्य होगा। यह कदम यात्रियों को फर्जी आईडी, दलालों और बॉट्स से राहत देने के मकसद से उठाया गया है।

Advertisements

अब सिर्फ असली यात्रियों को मिलेगा टिकट

रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी है कि जल्द ही तत्काल टिकट बुकिंग के लिए ई-आधार ऑथेंटिकेशन अनिवार्य कर दिया जाएगा। इसका मतलब ये है कि जो यात्री IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करेंगे, वही टिकट बुकिंग के पहले 10 मिनट में टिकट ले सकेंगे। इस बीच कोई एजेंट या बॉट टिकट बुक नहीं कर सकेगा। यात्रियों को OTP के जरिए पहचान सत्यापित करनी होगी।

टिकट माफिया पर लगेगा ताला

रेलवे ने बताया है कि उन्होंने AI आधारित सिस्टम लागू किया है, जो फर्जी यूजर आईडी को खुद ही पहचान कर ब्लॉक कर देता है। इससे टिकटिंग सिस्टम पर गलत असर डालने वाले यूजर पहले ही निष्क्रिय कर दिए जाते हैं। इसका असर दिखने भी लगा है – पहले जहां रोजाना 60 से 65 हजार नए यूजर बनते थे, अब यह संख्या घटकर 10 से 12 हजार रह गई है।

Advertisements

यह भी जरूर पढ़ें...

यात्रियों की शिकायतों को मिला जवाब

तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर यात्रियों की शिकायतें लंबे समय से सामने आती रही हैं। हाल ही में थायरोकेयर के फाउंडर डॉ. ए. वेलुमणि ने IRCTC की तत्काल सेवा को “मजाक” करार दिया था। उनका कहना था कि साइट 10 बजे तक सही चलती है, लेकिन ठीक 10:00 बजे हैंग हो जाती है और 10:03 तक सारी सीटें खत्म हो जाती हैं। नया सिस्टम इन सभी समस्याओं का समाधान बन सकता है।

कब से लागू होगा नया नियम?

रेलवे बोर्ड ने CRIS (Centre for Railway Information System) को आधार ऑथेंटिकेशन की इजाजत दे दी है। गजट नोटिफिकेशन के मुताबिक, यह प्रक्रिया स्वैच्छिक होगी और इसी महीने के अंत तक लागू हो सकती है।

Advertisements

तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार लिंक करने से जुड़े सवाल जवाब हिंदी में (IRCTC Tatkal Ticket Booking New Rules FAQs in Hindi)

  1. सवाल: तत्काल टिकट बुकिंग से जुड़ा नया नियम क्या है?

    जवाब: अब IRCTC पर तत्काल टिकट बुक करने के लिए यात्रियों को अपने अकाउंट को आधार से लिंक करना अनिवार्य होगा। टिकट बुकिंग के दौरान ई-आधार से डिजिटल वेरिफिकेशन करना जरूरी होगा।

  2. सवाल: इस बदलाव से यात्रियों को क्या फर्क पड़ेगा?

    जवाब: टिकट बुकिंग शुरू होने के पहले 10 मिनट केवल उन्हीं यात्रियों के लिए उपलब्ध होंगे जिनका IRCTC अकाउंट आधार से वेरिफाइड है। इससे आम यात्रियों को दलालों और बॉट्स की टक्कर के बिना टिकट पाने का ज्यादा मौका मिलेगा।

  3. सवाल: क्या एजेंट इन 10 मिनट में टिकट बुक कर पाएंगे?

    जवाब: नहीं। शुरूआती 10 मिनट में IRCTC के अधिकृत एजेंट भी टिकट बुक नहीं कर सकेंगे। इससे एजेंटों और ऑटोमेटेड बॉट्स की दखलअंदाजी कम होगी और पारदर्शिता बढ़ेगी।

  4. सवाल: आधार वेरिफिकेशन की प्रक्रिया क्या होगी?

    जवाब: जिन यात्रियों का अकाउंट आधार से जुड़ा होगा, उन्हें टिकट बुकिंग के समय एक OTP भेजा जाएगा। इस OTP को दर्ज करने के बाद ही बुकिंग की प्रक्रिया पूरी होगी।

  5. सवाल: यह नियम क्यों लाया गया है?

    जवाब: यह कदम तत्काल टिकटों की कालाबाजारी, फर्जी आईडी और बॉट्स के ज़रिए हो रही अनाधिकृत बुकिंग को रोकने के लिए उठाया गया है। रेलवे के अनुसार, बुकिंग शुरू होने के 10 मिनट के भीतर अधिकांश टिकट एजेंट और बॉट्स द्वारा ले लिए जाते थे।

  6. सवाल: रेलवे ने अब तक क्या कार्रवाई की है?

    जवाब: IRCTC ने पिछले एक साल में 3.5 करोड़ से ज्यादा फर्जी यूजर आईडी को ब्लॉक किया है। इसके अलावा नए यूजर आईडी की रफ्तार भी काफी घट गई है।

  7. सवाल: नया सिस्टम कब से लागू होगा?

    जवाब: रेलवे अधिकारियों के अनुसार, आधार आधारित ऑथेंटिकेशन सिस्टम जून 2025 के अंत तक लागू किया जा सकता है।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
हमें फॉलो करें
Share This Article
Follow:
राजस्थान की सभी खबरें अब आपको मिलेगी 89.6 एफएम सीकर की वेबसाइट https://fmsikar.in/ पर। जुड़े रहिए हमारे साथ और पाइए राजस्थान की पल-पल अपडेट और सटीक खबरें।

Latest News

Facebook

- Advertisement -
- Advertisement -
News in Image Share Link