Traffic E Challan Complaint: आजकल ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) को तोड़ने वालों की खैर नहीं है। टैफिक नियमों को तोड़ने पर तुरंत डिजिटल कैमरे से चीजें रिकॉर्ड हो जाती हैं और चालान ऑनलाइन (Traffic E Challan Complaint) कट जाता है। मगर कई बार बिना गलती के भी गाड़ी का चालान (Traffic Wrong E Challan Complaint) कट जाता है। अगर बिना गलती के ई चालान कट गया है तो आप उसको खुद से कैंसिल कर सकते हैं। हम आपको बताएंगे कि कैसे बिना गलती के कटे ई चालान को कैंसिल कर सकते हैं। इससे आप अपने हजारों रुपए आसानी से बचा सकते हैं।
ई चालान की ऑनलाइन शिकायत (E Challan Complaint)
अगर आपके घर पर ई-चालान आया है और आपने गलती नहीं की है, तो ऐसे में ई चालान को देखकर घबराए नहीं। हम आपको सबसे आसान तरीका बताने जा रहे हैं ई चालान कैंसिल करने का। आप घर बैठे ऑनलाइन ही ई चालान को कैंसिल कर सकते हैं। चलिए ई चालान की शिकायत (E Challan Complaint) करने का तरीका जानते हैं।
कैसे करें गलत ई चालान की शिकायत (How To Complaint About Wrong E Challan)
- सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के ऑफिशियल ट्रैफिक साइट https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाएं
- मेन पेज पर आपको ‘ई-चालान सिस्टम्स’ नजर आएगा, यहां ‘More’ पर क्लिक करें
- जो नया पेज खुलेगा उस पर ऊपर ‘complaint’ पर क्लिक करें
- कंपलेंट फॉर्म खुलेगा (यहां नाम, अपना नंबर, अपना चालान नंबर सहित सभी जानकारी सही तरीक से भरें)
- विवरण भरने के बाद आपको ई-चालान शिकायत का प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा
- वहां दिख रहे अपलोड ऑप्शन का इस्तेमाल करें और दिख रहे कैप्चा कोड को भरें
- एक बार अपलोड करने की प्रक्रिया पूरी होने पर आखिरी में सबमिट बटन पर क्लिक करें
इस तरह से आप गलती से कटे ई चालान की शिकायत कर सकते हैं। यहां पर आपके शिकायत को लेकर सुनवाई होगी। फिर कुछ दिन बाद आपको इसको लेकर अपडेट आ जाएगा।