Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

यूनिवर्सल पेंशन स्कीम कब से होगी शुरू? किसे मिलेगा लाभ, जानें हर सवाल का जवाब- Universal Pension Scheme Kab Shuru hogi

°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Universal Pension Scheme Kab Shuru hogi: मोदी सरकार ने यूनिवर्सल पेंशन स्कीम की घोषणा की है, जिससे देश के सभी नागरिकों को बुढ़ापे में सहारा मिलेगा। जानें इस योजना के लाभ, पात्रता और अंशदान की जानकारी। अब पेंशन मिलेगा प्राइवेट नौकरी करने वालों को भी।

Rajasthan Desk
Written by: Rajasthan Desk - News
3 Min Read

Universal Pension Scheme Kab Shuru hogi: भारत में बुजुर्गों के लिए एक नई राहत योजना का ऐलान होने जा रहा है। मोदी सरकार ने यूनिवर्सल पेंशन स्कीम (UPS) लाने की तैयारी कर ली है, जिसका उद्देश्य देश के प्रत्येक नागरिक को बुढ़ापे में वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना है।

Advertisements

इस योजना के तहत, अब हर भारतीय नागरिक को पेंशन मिल सकेगी, चाहे वह नौकरी करता हो या प्राइवेट क्षेत्र में कार्यरत हो। सरकार का उद्देश्य यह है कि बुढ़ापे में सभी नागरिकों को एक स्थिर आय मिले, जिससे वे अपनी जीवनशैली को बनाए रख सकें और भविष्य की अनिश्चितताओं से बच सकें।

Rajasthan Pension News: राजस्थान में पेंशन को लेकर बड़ी खबर, 7 दिन में जरूर करें ये काम, नहीं तो रुक सकती है पेंशन

Advertisements

यह भी जरूर पढ़ें...

यूनिवर्सल पेंशन स्कीम का क्या है उद्देश्य? (Universal Pension Scheme Kya hai)

यूनिवर्सल पेंशन स्कीम एक ऐसी योजना है जो हर नागरिक को बुढ़ापे में आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए बनाई गई है। अब तक सरकारी नौकरी करने वाले लोगों को ही पेंशन का लाभ मिलता था, लेकिन इस योजना के बाद यह लाभ असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों, प्राइवेट नौकरी करने वालों, छोटे व्यापारियों और स्व-रोजगार करने वालों को भी मिलेगा। इस योजना पर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) काम कर रहा है, और यह योजना निश्चित रूप से बुढ़ापे में नागरिकों के लिए सहारा साबित होगी।

क्या हर व्यक्ति को मिलेगा पेंशन? (Universal Pension Scheme Eligibility)

यद्यपि यह योजना बहुत ही लाभकारी है, लेकिन इसका लाभ सभी नागरिकों को नहीं मिलेगा। केवल वे लोग जो असंगठित क्षेत्र के श्रमिक, प्राइवेट नौकरी करने वाले, छोटे व्यापारी और स्व-रोजगार वाले हैं, वे ही इस योजना का लाभ उठा पाएंगे। साथ ही, 60 वर्ष की उम्र के बाद उन्हें पेंशन मिलने लगेगी। यदि कोई व्यक्ति सरकारी पेंशन प्राप्त करता है या उच्च आय वर्ग से संबंधित है और इनकम टैक्स अदा करता है, तो वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकेगा।

Advertisements

यूनिवर्सल पेंशन स्कीम में अंशदान कैसे होगा?

यह योजना स्वैच्छिक योगदान (Voluntary Contribution) पर आधारित होगी, यानी इसमें व्यक्ति अपनी इच्छा से योगदान कर सकता है। इसमें सरकार की ओर से कोई अंशदान नहीं किया जाएगा। यह पूरी तरह से स्वैच्छिक होगी, जिससे नागरिक अपनी सुविधानुसार योगदान कर सकेंगे और बुढ़ापे में पेंशन प्राप्त कर सकेंगे।

यूनिवर्सल पेंशन स्कीम की शुरुआत कब होगी? (Universal Pension Scheme Kab Shuru hogi)

वर्तमान में इस योजना की शुरुआत के लिए कोई निश्चित तिथि नहीं दी गई है, लेकिन सरकार इस पर गंभीरता से काम कर रही है। आने वाले समय में यह योजना बुढ़ापे में एक स्थिर और सुरक्षित आय देने का बड़ा स्रोत साबित हो सकती है, जो लोगों को वित्तीय रूप से सशक्त बनाएगी।

Advertisements

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
हमें फॉलो करें
Share This Article
Follow:
राजस्थान की सभी खबरें अब आपको मिलेगी 89.6 एफएम सीकर की वेबसाइट https://fmsikar.in/ पर। जुड़े रहिए हमारे साथ और पाइए राजस्थान की पल-पल अपडेट और सटीक खबरें।

Latest News

Facebook

- Advertisement -
- Advertisement -
News in Image Share Link