Sambhal 46 Years Old Shiv Temple: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में इन दिनों अतिक्रमण और बिजली चोरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम सामने आया। संभल के नखासा इलाके के खग्गू सराय मोहल्ले में प्रशासन को एक पुराना शिव मंदिर मिला, जिसके कपाट 46 वर्षों से बंद थे। यह मंदिर 1978 से बंद पड़ा था, जब इस क्षेत्र में दंगे हुए थे और यहां रहने वाले हिंदू परिवारों ने इलाका छोड़ दिया था। शनिवार को जिलाधिकारी (डीएम) डॉ. राजेंद्र पेंसिया और पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार विश्नोई ने मंदिर के कपाट खुलवाए और इसकी सफाई करवाई।
संभल में मिले शिव मंदिर और उसका इतिहास
यह शिव मंदिर महमूद खा सराय इलाके के एक बंद मकान में पाया गया। जांच में पता चला कि यह मंदिर 1978 के दंगों के बाद से बंद पड़ा था। उस समय यहां रहने वाला हिंदू परिवार इलाका छोड़कर चला गया था। फिर दूसरे लोग आए और उन्होंने मंदिर के कपाट बंद कर दिए और मंदिर पर अतिक्रमण कर लिया। मंदिर के अंदर भगवान शिव और हनुमान जी की मूर्तियां अभी भी मौजूद हैं।
प्रशासन की कार्रवाई
डीएम और एसपी की टीम ने मंदिर के आसपास सफाई अभियान चलाया और मंदिर के पास स्थित एक पुराने कुएं की भी खुदाई शुरू कराई। यह कुआं एक रैंप के नीचे दबा हुआ था। जिलाधिकारी ने कहा कि मंदिर को उसके असली मालिक को सौंपा जाएगा और अतिक्रमण करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, पुरातत्व विभाग से मंदिर की प्राचीनता जानने के लिए कार्बन डेटिंग कराने का अनुरोध किया गया है।
बिजली चोरी के मामले
अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ प्रशासन ने बिजली चोरी के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए हैं। इस अभियान में 300 से अधिक मकानों में बिजली चोरी पकड़ी गई। चौंकाने वाली बात यह रही कि एक मस्जिद में 59 पंखे, वॉशिंग मशीन, फ्रिज और 25-30 लाइट प्वाइंट अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे थे।
धार्मिक स्थलों पर अतिक्रमण
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रीश चंद्र ने बताया कि मंदिरों पर अतिक्रमण कर कुछ लोगों ने घर बना लिए थे। जांच में यह भी पाया गया कि पहले इस इलाके में हिंदू परिवार रहते थे, लेकिन परिस्थितियों के कारण उन्हें इलाका छोड़ना पड़ा। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि किसी भी धार्मिक स्थल या सार्वजनिक संपत्ति पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert