UPI Pin: यूपीआई पिन कई बार हम भूल जाते हैं। अगर आप भी UPI Pin भूलने की समस्या से जूझते हैं तो आपको ये टिप्स पता होना चाहिए। क्योंकि, बार-बार गलत UPI Pin डालने से आपका अकाउंट ब्लॉक हो सकता है।
आजकल हर कोई यूपीआई पेमेंट करता है। डिजिटल पेमेंट के कारण कई चीजें आसान हो गई हैं। मगर एक समस्या है, यूपीआई पिन को भूलने की। अगर आप यूपीआई पिन को भूल जाते हैं तो एक कमाल की ट्रिक्स आपके लिए है। इससे आप आसानी से इस समस्या का समाधान खोज पाएंगे।
UPI Pin भूलने पर ना करें ये गलती
UPI Pin भूलने पर कई लोग एक गलती है। जैसे ही हमें यूपीआई पिन याद नहीं आता है तो हम बार-बार अलग-अलग पिन डालकर ट्राई करते हैं। इस कारण आपको यूपीआई बैंक अकाउंट ब्लॉक हो सकता है। इसके बाद आप 24 घंटों तक पेमेंट नहीं कर पाएंगे। आपको अन्य समस्या भी हो सकती है। इसलिए बार बार गलत पिन डालने से अच्छा है कि आप ये तरीका अपनाएं-
यह भी जरूर पढ़ें...
UPI Pin रिसेट करना सीखें
कई लोगों को लगता है कि UPI Pin भूल जाने पर दिक्कत होगी। इसलिए UPI Pin को रिसेट करने से बचते हैं। मगर आपको यूपीआई पिन रिसेट करने के लिए पिन की आवश्यकता नहीं पड़ती है। इसलिए ये काम काम की बात जानिए।
आपको यूपीआई एप GPay, PhonePay पर यूपीआई पिन रिसेट करने का ऑप्शन मिलता है। वहां पर आप अपने बैंक एटीएम कार्ड की जानकारी भरकर यूपीआई पिन को आसानी से रिसेट कर सकते हैं। ये काम आप चुटकी में कर सकते हैं। इसलिए अगली बार जब भी UPI Pin भूल जाएं तो ये वाला टिप्स अपनाएं।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






