UTS Ticket App: भारतीय रेल (Indian Railways) हर दिन लाखों यात्रियों को सफर कराती है। ये देश की लाइफलाइन है। मगर रेलवे का टिकट लेना बड़ा मुश्किल काम भी है। इसलिए रेलवे ने जनरल टिकट या अनारक्षित टिकट कटवाने वालों के लिए बड़ी राहत दी है। यूटीएस टिकट एप (UTS Ticket App Update) में एक बड़ा बदलाव किया है। जिससे आप जनरल टिकट (Railway General Ticket) आसानी से काट सकते हैं। ये एप पहले से था लेकिन कुछ वजहों से कारगर नहीं था। लेकिन अब इस अपडेट के कारण आपको काफी राहत मिल सकती है। चलिए जानते हैं यूटीएस मोबाइल एप (UTS Ticket Mobile App) के बड़े अपडेट के बारे में।
यूटीएस मोबाइल एप में बड़ा बदलाव
रेलवे ने अनरिजर्व्ड टिकट कटाने के लिए यूटीएस ऐप डेवलप किया है। इस ऐप के जरिए आप जनरल टिकट बिना लाइन में लगे काट सकते हैं। जनरल टिकट काटने के लिए ये एप सही तो था। मगर इसमें एक दिक्कत ये थी कि जब आप किसी स्टेशन के 20 मीटर दूर होते हैं, तभी काम करेगा। अब रेलवे ने इस दूरी को शून्य कर दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अब आप कितनी भी दूर रहकर इस एप के जरिए टिकट काट सकते हैं। इससे अब आप घर पर बैठकर या ट्रेवल करते-करते भी टिकट काट पाएंगे। पहले स्टेशन के भीतर प्रवेश करने के बाद या स्टेशन से बेहद दूर रहने पर टिकट नहीं कट पाता था।
यूटीएस मोबाइल एप यूजर करें ये काम
यूटीएस मोबाइल एप पुराना है। ये भी संभव है कि आप पहले से इसे यूज कर रहे हों। इसलिए आपको अपने मोबाइल में जाकर एक काम करना होगा। आप प्ले स्टोर में जाकर यूटीएस मोबाइल एप को अपडेट कर लें। इससे आपको एप में हुए बदलाव या नए फीचर्स मिल जाएंगे।