Emotional Strain: ए आर रहमान एवं सायरा बानो के रिश्ते में कभी भी किसी प्रकार का झगड़ा या अनबन सुनने में नहीं आया था। ऐसे में अचानक से इस कपल का अलग हो जाना सबके लिए आश्चर्यचकित कर देने वाला फैसला है। यह खबर जानकर उनके प्रशंसक दुखी है कि कैसे इतने प्यार का आदर्श कपल के बीच दूरियां आ सकती है।
30वीं शादी की सालगिरह से पहले टूट गयी शादी
साल 1995 में ए आर रहमान और सायरा बानू की अरेंज मैरिज हुई थी। ए आर रहमान ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, मुझे उम्मीद थी कि हम अपनी शादी के 30 साल पूरे कर लेंगे। लेकिन, हम जैसा सोचते हैं हमेशा वैसा होता नही है।
क्या है इस तलाक की वजह?
इन दोनों के तलाक का कारण इमोशनल स्ट्रेन बताया जा रहा है। रहमान की पत्नी सायरा बानो के वकील वंदना शाह ने बताया तकरीबन 3 दशक पुरानी इस शादी से बाहर निकलने के लिए सायरा ने यह फैसला इमोशनल स्ट्रेन के कारण लिया है। इन दोनों के बीच रिश्ते में बहुत प्यार था लेकिन, धीरे-धीरे दोनों को महसूस होने लगा कि अब उनके बीच दूरियां आ रही हैं। सायरा की तरफ से यह भी कहा गया कि उन्हें अपनी रिलेशनशिप में बड़ी तकलीफ और दर्द से गुजरना पड़ा जिसकी वजह से उन्होंने अलग होने का निर्णय लिया है।
क्या होता है इमोशनल स्ट्रेन?
बड़े-बुजुर्ग ऐसा कहा करते थे की शादी के शुरुआती दिन अगर अच्छे जाते हैं तो आगे जाकर दिक्कत नहीं होती है परंतु ऐसे में जोड़ियां का दशकों बाद तलाक लेना एक तरह से सोचने वाली बात है। ए आर रहमान एवं सायरा बानो का जिस कारण से तलाक हो रहा है उसे इमोशनल स्ट्रेन कहा गया है वह आजकल काफ़ी जोड़ों के बीच में पाया जा रहा है। पति-पत्नी के बीच के अंदर दूरिया आ जाने से उन्हें स्ट्रेस महसूस होता है। इसे ही इमोशनल स्ट्रेन कहा जाता है।
आमतौर पर यह इस स्ट्रेन तब आता है जब दोनों पति-पत्नी एक दूसरे पर शक करने लग जाते हैं। इसी तरह कपल्स के बीच कम्यूनिकेशन कम हो जानेसे भी इमोशनल स्ट्रेन बढ़ सकता है।
इमोशनल स्ट्रेन से कैसे बचें?
-इमोशनल स्ट्रेन से बचने का सबसे अच्छा उपाय यह है कि आप अपने पार्टनर से कम्युनिकेट करते रहे।
– विशेषज्ञ से बात करें।
– खुद को भावनात्मक रूप से स्ट्रांग बनाएं
-दोस्तों, घरवालों और पेरेंट्स को भी इस बातचीत में इन्वॉल्व करें।