National Creators Award 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार को दिल्ली के भारत मंडपम में नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स की शुरुआत की। ऐसा पहली बार हुआ, जब देश की कई बड़ी हस्तियों को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। कथावाचक जया किशोरी, RJ रौनक, गायक मैथिली ठाकुर समेत तमाम हस्तियों को इस अवॉर्ड से नवाजा गया। पीएम मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि युवाओं को और उनकी क्रिएटिविटी को सम्मान देने के लिए यह अवॉर्ड पहली बार आयोजित हुआ। यह नए दौर को समय से पहले पहचान देने का आयोजन है।
क्या है नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड? (What is National Creators Award)
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात के 110वें एपिसोड में नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड का जिक्र किया था। पीएम मोदी ने कहा था कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के टैलेंट का सम्मान करने के लिए भारत सरकार नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड की शुरुआत कर रही है। इसमें विभिन्न श्रेणी में अवॉर्ड प्रदान किए जाते हैं।
20 से ज्यादा श्रेणी में अवॉर्ड (National Creators Award Categories)
नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड के तहत 20 से अधिक श्रेणी में अवॉर्ड दिए जाते हैं। इसमें बेस्ट स्टोरीटेलिंग, सेलिब्रेटी क्रिएटर ऑफ द ईयर, ग्रीन चैम्पियन अवॉर्ड, बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज, मोस्ट इम्पैक्टफुल एग्री क्रिएटर, कल्चरल एंबेसेडर ऑफ द ईयर, इंटरनेशनल क्रिएटर अवॉर्ड, बेस्ट ट्रैवल क्रिएटर, स्वच्छ एंबेसेडर अवॉर्ड, द न्यू इंडिया चैम्पियन अवॉर्ड, टेक क्रिएटर अवॉर्ड, हेरिटेज फैशन आइकॉन अवॉर्ड, मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर (मेल एवं फीमेल), बेस्ट क्रिएटर इन फूड कैटेगरी, बेस्ट क्रिएटर इन एजुकेशन कैटेगरी, बेस्ट क्रिएटर इन गेमिंग कैटेगरी, बेस्ट माइक्रो क्रिएटर, बेस्ट नैनो क्रिएटर, बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस क्रिएटर समेत कई कैटेगरी शामिल है।
इन लोगों को किया गया सम्मानित (National Creators Award 2024 Winners list)
- सेलिब्रिटी क्रिएटर ऑफ द ईयर- अमन गुप्ता
- बेस्ट नैनो क्रिएटर- पीयूष पुरोहित
- बेस्ट माइक्रो क्रिएटर- अरिदमन
- बेस्ट क्रिएटर इन गेमिंग कैटेगरी- निश्चय
- बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस क्रिएटर- अंकित बैयानपुरिया
- बेस्ट क्रिएटर इन एजुकेशन कैटेगरी- नमन देशमुख
- बेस्ट क्रिएटर इन फूड कैटेगरी- कबिता सिंह
- मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर (पुरुष)- RJ रौनक (बउवा)
- मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर (महिला)- श्रद्धा
- हेरिटेज फैशन आइकन- जाह्नवी सिंह
- स्वच्छता एंबेसडर- मल्हार कलांबे
- बेस्ट क्रिएटर इन टेक कैटेगरी- गौरव चौधरी
- फेवरेट ट्रेवल क्रिएटर- कामिया जानी
- बेस्ट इंटरनेशनल क्रिएटर- ड्रूयू हिक्स
- कल्चरल एंबेसडर ऑफ द ईयर- मैथिली ठाकुर
- बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज- जया किशोरी
- फेवरेट ग्रीन चैंपियन- पंक्ति पांडे
- डिसरप्टर ऑफ द ईयर- रणवीर अल्लाहबादिया (बीयर बाइसेप्स)
- बेस्ट स्टोरीटेलर- कीर्तिका गोविंदासामी
- मोस्ट इम्पेक्टफुल एग्री क्रिएटर- लक्ष्य डबास
- न्यू इंडिया चैंपियन अवॉर्ड- अभि और नियू