Aadhar Card Date of Birth Change: आधार कार्ड एक बहुत ही जरूरी दस्तावेज है जो कि हमारा 12 डिजिट का पहचान पत्र है। आधार कार्ड में अगर पता गलत हो तो उसे बदला जा सकता है पर क्या हो अगर जन्मतिथि उसके अंदर गलत हो जाए?
सबसे पहले तो हमारा यह जान लेना जरूरी है कि आधार कार्ड में जन्मतिथि को बार-बार में बदलवाया नहीं जा सकता है। इसलिए एक बार गलती होने पर दुबारा इस गलती को ना करें।
आधार कार्ड मे कितनी बार जन्मतिथि बदलवा सकते हैं? (Aadhar Card Date of Birth Change)
UIDAI के नियाम के अनुसार जन्म तिथि को केवल एक बार ही बदला जा सकता है।
जन्मतिथि बदलावने के लिए जरुरी कागजात कौन कौन से हैं –
आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलवाने के लिए आपके पास में बर्थ सर्टिफिकेट का होना बहुत आवश्यक है। अगर आपके पास जन्म प्रमाण पत्र नहीं है तो आप पेनकार्ड, पासपोर्ट, बैंक पासबुक के माध्यम से भी बदलवा सकते हैं।
ऐसे कराये आधार कार्ड में जन्मतिथि अपडेट –
- – आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपके नजदीकी आधार केंद्र जाना होगा।
- – यहां से आपको करेक्शन फॉर्म लेकर उसे सावधानी पूर्वक बना होगा।
- – फार्म में भरी हुई डिटेल के अनुसार उसे चेक किया जाएगा तथा आगे की प्रक्रिया की जाएगी।
- – इस फॉर्म को जमा करने के बाद आपकी बायोमेट्रिक डिटेल्स ली जाएगी।
- – डिटेल अपडेट होने के बाद आपसे ₹50 फीस भी ली जाएगी।
- – तत्पश्चात आप स्लिप ले तथा उसे ट्रैक करते रहे कि आपकी जन्म तिथि अपडेट हुई है या फिर नहीं हुई है।
- – आधार अपने जन्मतिथि अपडेट होने के बाद में आप इसे डाउनलोड करके काम में ले सकते हैं।
Aadhar helpline number -आप आधार से जुड़ी समस्या के समाधान के लिए UIDAI हेल्पलाइन नंबर 1947 पर कॉल कर सकते हैं। आप इस हेल्पलाइन नंबर पर तेरह भाषाओं मे बात कर सकते हैं।
TAGGED:Aadhar Card Update