Ad image
सीकर का मौसम

Top Best Hospitals in Sikar: ये हैं सीकर के बेस्‍ट हॉस्पिटल, जहां आपको मिलती हैं बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, देखें लिस्ट

- Advertisement -
सीकर का मौसम

Top Best Hospitals in Sikar: सीकर के बेस्ट हॉस्पिटल की सूची यहां देखिए, जानिये सीकर में कौनसा अस्पताल है बेस्ट, सीकर के टॉप ​हॉस्पिटल (Sikar Top Hospitals) और उनकी खासियतें। सीकर के बेस्ट डॉक्टर (Best Doctors in Sikar) राठी हॉस्पिटल सीकर, गुरुकृपा हॉस्पिटल सीकर, श्रीराम हॉस्पिटल सीकर, बचपन हॉस्पिटल सीकर

Rajasthan Desk
Written by: Rajasthan Desk - News
Updated: April 08, 2025 05:44 PM (IST)

Top Best Hospitals in Sikar: यूं तो सीकर को शिक्षा नगरी के नाम से जाना जाता है, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं में भी हमारा सीकर (Sikar Top Hospitals) पीछे नहीं रहा है। पिछले कुछ सालों में हेल्थ सेक्टर में बड़ा इजाफा देखने को मिला है।

शहर में मेट्रो सिटीज की तर्ज पर सैकड़ों अस्पतालों का निर्माण हुआ, जिसमें डॉक्टरों की अनुभवी टीम नियमित रूप से अपनी सेवाएं देती हैं। मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके, इसके लिए अस्पतालों में अत्याधुनिक, उच्च स्तरीय व बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं जोड़ी जा रही हैं। यहीं वजह है कि अब शहर के लोगों को जयपुर​-दिल्ली के चक्कर नहीं काटने पड़ते। उनको सीकर (Best Doctors in Sikar) में ही तमाम स्वास्थ्य संबंधित सुविधाएं मिल जाती हैं। तो चलिए आज आपको बताते हैं सीकर शहर के सबसे बेस्ट अस्पताल और उनकी खासियतें।

Rathi Hospital Sikar

शहर के नामी अस्पतालों में सबसे पहले राठी हॉस्पिटल का नाम आता है। राठी हॉस्पिटल, कैंसर केयर एवं मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल है, जहां डॉ. जीएल राठी और उनकी अनुभवी टीम नियमित रूप से चिकित्सकीय सेवाएं देती हैं। अस्पताल में बच्चेदानी की गांठ, पेट, किडनी, लीवर और यूरोलॉजी आदि संबंधित बीमारियों का इलाज अत्याधुनिक तकनीक, जनरल व लैप्रोस्कोपिक सर्जरी के माध्यम से किया जाता है।

यह भी जरूर पढ़ें...

  • सभी प्रकार की जनरल व लैप्रोस्कोपिक सर्जरी
  • बच्चेदानी के सभी प्रकार के ऑपरेशन दूरबीन द्वारा
  • डिलीवरी सुविधा
  • यूरोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी
  • दूरबीन द्वारा कैंसर के ऑपरेशन निःसन्तानता का ईलाज
  • गायनिक सर्जरी
  • सभी प्रकार की जाँच की सुविधा
bachpan hospital sikar

बचपन चिल्ड्रन हॉस्पिटल ना सिर्फ सीकर शहर, बल्कि शेखावाटी का सर्वश्रेष्ठ बच्चों का अस्पताल है। अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ चार पीडियाट्रिक डॉक्टर्स की टीम यहां अपनी सेवाएं दे रही हैं। बचपन चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में डॉ. रमेश चौधरी, डॉ. मुरारी गोल, डॉ. विद्याधर खीचड़ व डॉ. नन्दलाल बिजारणिया नियमित रूप से बच्चों की देखरेख करते हैं। इसके अलावा अस्पताल में आपातकालीन, एनआईसीयू, पीआईसीयू, लैब और फार्मेसी सुविधाएं हैं, इससे किसी भी आपातकालीन स्थिति में नवजात शिशु या बच्चे को तुरंत इलाज मिलता है।

  • मॉड्यूलर ओ.टी
  • नियोनेटोलॉजी/एनआईसीयू
  • जनरल पीडियाट्रिक्स
  • बाल चिकित्सा आईसीयू
  • बाल चिकित्सा ओपीडी
  • ऑपरेशन थियेटर
  • बाल चिकित्सा न्यूरोलॉजी
  • बाल चिकित्सा पल्मोनोलॉजी
  • बाल टीकाकरण
  • 24*7 आपातकालीन सेवाएँ

बचपन चिल्ड्रन हॉस्पिटल, सीकर का पता (Bachpan Children Hospital Sikar Address): संतोषी माता मंदिर के पास, अम्बेडकर सर्किल, देवीपुरा रोड, सीकर (राज.) +91 9694099501

Shri Ram hopital in Sikar

श्री राम ट्रॉमा और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल शेखावाटी का एकमात्र अत्याधुनिक ट्रामा सेंटर और ऑर्थो स्पेशलिस्ट अस्पताल है। यहां ऑर्थो स्पेशलिस्ट डॉ. अजय मिश्रा और उनकी अनुभवी टीम नियमित रूप से सेवाएं देती हैं। अस्पताल में सामान्य एवं दूरबीन (लैप्रोस्कोपिक) के माध्यम से जटिल ऑपरेशन बेहतर तरीके से किए जाते हैं। अस्पताल में भर्ती मरीजों की बेहतर देखरेख की जाती है। अस्पताल में जोड़ प्रत्यारोपण का CAS तकनीक द्वारा सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया जाता है।

  • 24 घंटे इमरजेंसी, डिलीवरी, एम्बुलेंस, मेडिकल सुविधा।
  • वेंटिलेटर 24 *7, ए.बी.जी
  • सभी विभागों में वरिष्ठ विशेषज्ञो की नियमित सेवाएं
  • अत्याधुनिक मॉडुलर ऑपरेशन थियेटर्स व लेबर रूम
  • 24 घंटे एक्स-रे , सी.टी स्कैन व लबोरेटरी की सेवाएं
  • सामान्य एवं दूरबीन (लैप्रोस्कोपिक ) ऑपरेशन सेवाएं
  • सोनोग्राफी , ई.सी.जी , डिजिटल एक्स-रे, की सेवाएं
  • एडवांस ट्रॉमा & एक्सीडेंट केयर
  • जोड़ प्रत्यारोपण का CAS तकनीक द्वारा सफलतापूर्वक ऑपरेशन
  • दूरबीन द्वारा बीना चीरा लगाए ऑपरेशन (24 घंटे में छुटटी की सुविधा)

श्री राम ट्रॉमा और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, सीकर का पता (Shri Ram Trauma and Super Specialty Hospital Sikar Address): राधाकिशनपुरा फाटक के पास, एस. के अस्पताल के सामने, सीकर, राजस्थान: 01572-253202 Helpline: 9530146000

shivani hospital sikar

शिवानी हॉस्पिटल मदर चाइल्ड एंड जनरल केयर में जनरल फिजिशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञा, शिशु रोग विशेषज्ञ सुविधाएं मिलती हैं। यहां स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञा डॉ. शिवानी महला और कंनसलटेंट फिजिशियन डॉ. महेंद्र महला नियमित रूप से अपनी सेवाएं देते हैं। डिलीवरी के बाद नवजात शिशुओं की बेहतर देखभाल के लिए विशेषज्ञों की टीम हर समय देखरेख करती हैं।

  • गायनोलॉजिस्ट
  • जनरल फिजिशियन
  • स्त्री रोग विशेषज्ञा
  • शिशु रोग विशेषज्ञ
  • जनरल सर्जरी
  • फिजियोथेरेपी
  • ऑपरेशन सुविधा
  • एक्स-रे
  • पैथोलॉजी
  • फार्मेसी सुविधा
  • इमरजेंसी केयर
  • 24 घंटे इमरजेंसी की सुविधा

शिवानी हॉस्पिटल मदर चाइल्ड एंड जनरल केयर सेंटर, सीकर का पता (Shivani Hospital Mother Child and General Care Centre Sikar Address): A-16, BSNLऑफिस के पीछे, बसन्त विहार, सीकर, 01572-241241, 9413171766

GuruKripa Hospital Sikar

गुरुकृपा हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर सीकर के बड़े अस्पतालों में से एक है। गुरुकृपा हॉस्पिटल शेखावाटी का एक मात्र 100 बेड वाला अस्पताल है। यहां मरीजों को तमाम अत्याधुनिक, उच्च स्तरीय व बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती हैं। अस्पताल में निदेशक डॉ. महेंद्र एस. बुडानिया व उनकी डॉक्टरों की विशेष टीम नियमित रूप से अपनी सेवाएं देती हैं। अस्पताल में सामान्य सर्जरी, न्यूरोसर्जरी, न्यूरोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, जनरल सर्जरी, ट्रॉमा सेंटर, मेडिसिन, स्त्री रोग, बाल रोग, यूरोलॉजी, रेडियोलॉजी, प्रयोगशाला, डायलिसिस और फिजियोथेरेपी आदि सुविधाएं मिलती हैं।

  • शेखावाटी का एक मात्र 100 बेड
  • जोड़ प्रत्यारोपण एवं लिगामेंट सर्जरी आपातकालीन एवं ट्रौमा यूनिट
  • कैथ लेब
  • स्त्री एवं प्रसूति रोग
  • गहन चिकित्सा इकाई शिशु गहन इकाई
  • जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जरी
  • जनरल फिजिशियन
  • मोड्यूलर ऑपरेशन थिएटर फिजियोथेरेपी
  • ब्लड बैंक
  • डायलिसिस
  • एक्स-रे, सीटी स्कैन, डेक्सा स्कैन
  • कलर डोपलर, अल्ट्रासाउंड
  • 2-D इको एवं टी.एम.टी.
  • 24×7 एम्बुलेंस सुविधा

गुरुकृपा अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर, सीकर का पता (Gurukripa Hospital and Research Centre Sikar Address): गुरुकृपा सर्किल, ज्योति नगर, पिपराली रोड, सीकर (राज.) | फोन : 01572-244548, 9460294588

हमें फॉलो करें
Share This Article
- Advertisement -
Follow:
राजस्थान की सभी खबरें अब आपको मिलेगी 89.6 एफएम सीकर की वेबसाइट https://fmsikar.in/ पर। जुड़े रहिए हमारे साथ और पाइए राजस्थान की पल-पल अपडेट और सटीक खबरें।
- Advertisement -

Latest News

Facebook

- Advertisement -
- Advertisement -

Contact Us

Ward No. 19, Raiji ka Kuwa, Near Palwas Road, Yojna Nagar, Kalwaria Kunj, Sikar, Rajasthan 332001

Email: contact@fmsikar.in