Car Driving-कई बार हम गाड़ी चलाना तो सीख लेते हैं लेकिन सीखने के बाद भी हमारे मन में एक प्रकार का भय रहता है की कहीं हमसे ठीक से नहीं चलाई गई तो। ऐसा अगर आप को शुरू शुरू में एक दो बार होता है तो काफी सामान्य बात है लेकिन अगर आप को अच्छे से सीखने के बाद भी हमेशा ही यह भय मन में रहता है तो आप को यह सुनिश्चित करना चाहिए की गाड़ी में किसी तरह का वास्तु दोष तो नहीं है या फिर आप को किसी तरह की कोई ग्रह या वस्तु से संबंधी समस्या तो नहीं है। कुछ साधारण से उपायों को करके आप गाड़ी चलाते समय लगने वाले डर को खत्म कर सकते हैं। आइए जान लेते हैं की अगर आप गाड़ी चलाते समय डरते हैं तो कौन से उपाय कर सकते हैं।
Vastu Tips : किचन घर की किस दिशा में बनाना चाहिए
इन उपायों को करने के बाद नहीं लगेगा गाड़ी चलाते समय डर
यह भी जरूर पढ़ें...
लाल रंग के कपड़े ज्यादा पहनें : लाल रंग के कपड़े पहन कर अगर आप गाड़ी चलाते हैं तो आप का यह डर कम होने लगता है। इसलिए अधिकतर लाल रंग के कपड़े पहनने की ही कोशिश करें।
हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित करें : गाड़ी में भगवान जी की मूर्ति स्थापित करना काफी शुभ माना जाता है। अगर आप को डर लगता है तो आप को बजरंग बली की मूर्ति को गाड़ी में स्थापित करना चाहिए। ऐसा करने से आप के अंदर मौजूद डर भागने लगेगा।
हनुमान चालीसा का पाठ करें : अगर आप को गाड़ी चलाते हुए डर लगता है तो हनुमान चालीसा का रोजाना सुबह उठ कर और नहा कर पाठ करना चाहिए। ऐसा करने से आप के अंदर का डर खत्म होता है।
दाहिने हाथ की कलाई पर लाल धागा बांधे : अगर आप को डर से छुटकारा चाहिए तो आप को अपने दाएं हाथ की कलाई पर लाल रंग का धागा बांधा चाहिए और उसके बाद गाड़ी चलानी चाहिए।