Laughing Buddha- जिस तरह हिन्दू धर्म में कुबेर को धन वृद्धि करने वाला माना गया है उसी तरह चीन में लाफिंग बुद्धा को शुभ और धन समृद्धि लाने वाला माना जाता है। बहुत से लोग इस बात को जानते हैं और अपने घर में लाफिंग बुद्धा लाकर रखते हैं। लेकिन लाफिंग बुद्धा कहीं पर भी रखने से बात नहीं बनती है। लाफिंग बुद्धा को रखने के लिए दिशा और स्थान का ध्यान रखना भी जरुरी है। यानि आपकी जरूरत जैसी उसी के मुताबिक घर में रखें लाफिंग बुद्धा।
सौभाग्य लाने वाले चीनी देवता
घर में धन की बढ़ौतरी और सौभाग्य लाने वाला चीनी देवता है जिसे अंग्रेजी में लाफिंग बुद्धा (Laughing Buddha), चीनी में पु ताइ और जापानी में ह तेई के नाम से जाना जाता है। मान्यता है की यह भिक्षु चीनी राजवंश त्यांग काल के समय से हैं। उन्हें मौज-मस्ती घुमना-फिरना बहुत पसंद था। वो जहां भी जाते वहीं अपना भारी भरकम पेट और गुदगुदे बदन से समृद्धि और खुशियां बांटा करते है। सेंटा क्लॉज की तरह ही वो भी बच्चों में बहुत लोकप्रिय थे।
यह भी जरूर पढ़ें...
Rajasthan Weather Update: दौसा-सीकर में ठंड बढ़ी, 27 अक्टूबर को आंधी-बारिश का अलर्ट, जानें खास सूचना
कहां रखे लाफिंग बुद्धा
लाफिंग बुद्धा (Laughing Buddha) एकदम मुख्य द्वार के सामने न रखें। दरवाजे से करीब तीस फुट की ऊंचाई पर लगाने का प्रावधान है। यह मूर्ति घर में प्रवेश करने वाली ऊर्जा का अभिनंदन करती है। अगर ठीक सामने संभव न हो तो इसे कुछ किनारे पर भी रखा जा सकता है। इसे घर में ऐसे रखें कि उनका मुस्कराता हुआ चेहरा घर में आने-जाने वाले व्यक्ति को दिखता रहे।
धन की स्थिती होगी बेहतर
यदि आपकी आमदनी अच्छी है, घर में धन का अच्छा प्रवाह रहता है किंतु आप कुछ भी संचय नहीं कर पाते तो ऐसी स्थिती में धन की पोटली लिए हुए Laughing Buddha को घर में रखें। कुछ दिनों में ही धन की संचय होने लगेगा।
मेहनत का मिलेगा फल
क्या आपको आपकी मेहनत का फल प्राप्त नहीं हो पाता? बना बनाया काम बिगड़ जाता है तो दोनों हाथों में कमण्डल उठाए हुए (Laughing Buddha) लाफिंग बुद्धा को घर में लें आएं।
Vastu Tips : धन लाभ के लिए घर के मंदिर में रखें चांदी का सिक्का
संतानहीन दंपति भी रखे घर में
स्वस्थ एवं निरोगी काया चाहते हैं तो वू-लू लिए हुए Laughing Buddha को अपने घर अवश्य ले आएं। संतानहीन दंपति बच्चों से घिरे हुए लाफिंग बुद्धा को घर में उचित स्थान दें। जल्द ही आपके घर में बच्चे की किलकारियां गूंजेगी।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






