Photo Frame-आपको घर में साज सजावट का सामान रखने के लिए वास्तु टिप्स का पालन करना चाहिए ताकि यह चीजें आप के घर में पॉजिटिव माहौल बना सकें और सकारात्मक ऊर्जा आपके घर में आ सके। अगर आप घर में सजावट के लिए फोटो फ्रेम लगाना चाहते हैं तो आप को इसके वास्तु टिप्स के बारे में जरूर जान लेना चाहिए ताकि किसी नकारात्मक प्रभाव का सामना न करना पड़ सके। आपको यह भी पता होना चाहिए की घर में कितने फोटो फ्रेम होने चाहिए। आइए जान लेते हैं फोटो फ्रेम से जुड़े वास्तु टिप्स के बारे में।
अपने घर में कितने फोटो फ्रेम लगाने चाहिए (Photo Frame in a house)?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक आप को घर में केवल चार ही फोटो फ्रेम लगाने चाहिए। अगर आप इससे अधिक फोटो फ्रेम घर में लगाते हैं तो इससे वास्तु दोष पैदा हो सकते हैं। फोटो फ्रेम (Photo Frame) जो आप घर में लगा रहे हैं वह वास्तु टिप्स पर ही आधारित होने चाहिए। इनमें से एक फोटो फ्रेम आपके परिवार का होना चाहिए, एक आपके पूर्वजों का होना चाहिए, एक आप के भगवान या गुरु का और एक आपकी शादी का। अगर आप इन नियमों का पालन करते हैं तो आपके लिए ऐसा करना काफी शुभ हो सकता है।
वास्तु शास्त्र में दिशाओं का भी खास ख्याल रखा जाता है इसलिए आप को अपने पूर्वजों की फोटो दक्षिण दिशा में लगानी चाहिए। अपने भगवान या गुरु की फोटो और पूर्व दिशा में लगाना चाहिए। अपने परिवार और शादी वाली फोटो को आप उत्तर पूर्वी दिशा में लगा सकते हैं। इसके अलावा आप किसी पंडित या ज्योतिषी से अपने व्यक्तिगत कुंडली और चार्ट के हिसाब से इस विषय में अधिक सलाह ले सकते हैं।
यह भी जरूर पढ़ें...
Vastu Tips- किस दिशा में रखें तिजोरी ताकि ना हो धन की कमी
अगर आप फोटो फ्रेम (Photo Frame) से जुड़े इन नियमों का पालन करते हैं तो ऐसा करना काफी शुभ रहने वाला है और ऐसा करने से आप के घर में सकारात्मकता भी आती है।