Vastu Tips-सभी के घरों में अलमारी होती है जिसमें हम अपने कपड़े और जरूरी सामान रखते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार हमें घर की किसी भी जगह अलमारी नहीं रखनी चाहिए बल्कि एक स्थान निश्चित करना चाहिए और एक निश्चित दिशा में ही अलमारी रखनी चाहिए। अगर अलमारी का स्थान घर में गलत जगह पर होता है तो इससे आप के घर में खुशियां गायब हो सकती हैं और आप को आर्थिक रूप से भी हानियां झेलनी पड़ सकती हैं। इसलिए आप को यह जरूर जान लेना चाहिए की घर में अलमारी किस दिशा में रखनी चाहिए।
Vastu Tips – घर का मुख्य दरवाजा किस दिशा में होना चाहिए?
किस दिशा में रखें अलमारी?
वास्तु शास्त्र के अनुसार आप को घर की दक्षिण पश्चिमी दिशा में ही अलमारी को रखना चाहिए। यह घर की सुव्यवस्थित चीजों को रखी जाने वाली चीजों की सही दिशा होती है और इससे आप के घर में सकारात्मक ऊर्जा भी आती है। ऐसा करने से आपके घर में पैसे का लाभ भी मिलता है। उत्तर पूर्व दिशा में या फिर दक्षिण दिशा की ओर अलमारी के दरवाजे खुलना अच्छा नहीं होता है। इससे आप की आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। यह भी जरूर ध्यान रखें की आप की अलमारी किसी दीवार से न छू रही हो।
यह भी जरूर पढ़ें...
Rajasthan Weather Update: दौसा-सीकर में ठंड बढ़ी, 27 अक्टूबर को आंधी-बारिश का अलर्ट, जानें खास सूचना
शीशा न लगाएं
अपनी अलमारी में आप को पैसे या फिर गहने जरूर रखने चाहिए। ऐसा करने से अलमारी में लक्ष्मी मां का वास होता है। अलमारी में खाली तिजोरी न रखें और न ही तिजोरी को जमीन पर रखें। आप को इस बात का ध्यान रखना चाहिए की आप की अलमारी संगमरमर या फिर पत्थर की न बनी हो और इसकी बजाय अलमारी लोह या फिर लकड़ी की ही बनी हो। आप को अलमारी में शीशा नहीं लगाना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से आपके परिवार में झगड़े हो सकते हैं।आप को अपनी अलमारी में क्रीम रंग से पेंट करवाना चाहिए। या फिर आप किसी भी ऐसे रंग का चुनाव कर सकते हैं जो लाइट कलर हो। ऐसा करना शुभ माना जाता है।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






