Vastu-कई बार आपके जीवन में कुछ परेशानियां इसलिए भी आ जाती हैं क्योंकि आप के ग्रह नक्षत्र थोड़े कमजोर चल रहे होते हैं। ऐसा कुंडली दिखा कर पता किया जा सकता है। ज्योतिष शास्त्र में आप घरेलू नुस्खों से कई चीजों का इलाज कर सकते हैं। तेज पत्ते का प्रयोग भी बहुत सारे उपाय करने के लिए किया जाता है। ऐसा कहा जाता है की तेज पत्ते के दो पत्तों को आप को तकिया के नीचे रख कर सोने से काफी लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं सोने से पहले 2 तेज पत्तों को तकिया के नीचे रखने से क्या हो सकता है।
Tulsi Vastu Tips : घर की इन 5 जगहों पर भूलकर भी न रखें तुलसी का पौधा, होता है अशुभ प्रभाव
बुरे सपने आने बंद हो जाते हैं : ज्योतिष विद्या के अनुसार अगर आप तेज पत्ते के 2 पत्तों को तकिया के नीचे रख कर सोते हैं तो आप को बुरे सपने आने बंद हो सकते हैं। राहत की नींद प्राप्त करने के लिए ऐसा आप को नियमित रूप से करना चाहिए।
नकारात्मकता दूर होती है : अगर आप को अपने जीवन में बहुत नेगेटिविटी महसूस होती है तो आप को अपने तकिया के नीचे 2 तेज पत्ते को रखना चाहिए। ऐसा करने से जीवन से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और बहुत सारी परेशानियां खत्म हो जाती हैं।
आर्थिक तंगी से पाएं छुटकारा : अगर आप को बहुत आर्थिक तंगी महसूस होती है तो आप को मां लक्ष्मी के चरणों में तेज पत्ते को अर्पित करना चाहिए। इसके बाद इन दोनों तेज पत्तों को अपने पर्स में और अपने तकिया के नीचे जरूर रख लें। ऐसा करने से कभी धन की कमी नहीं होगी।
मनो कामना पूरी होगी : अगर आप लंबे समय से कोई इच्छा मांग रहे हैं जो अटकी हुई है तो एक तेज पत्ते पर सिंदूर से अपनी इच्छा को लिख दें। इसके बाद इसे सोने से पहले अपने तकिया के नीचे रख लें।
बुरी नजर से बचाव : अगर आप को लगता है की आप को बुरी नजर लग गई है तो आप को सोने से पहले तेज पत्ते को तकिया के नीचे रखना चाहिए।
यह भी जरूर पढ़ें...
Rajasthan Weather Update: दौसा-सीकर में ठंड बढ़ी, 27 अक्टूबर को आंधी-बारिश का अलर्ट, जानें खास सूचना
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






