CNG Car Safety Tips in Summer: गर्मी में अक्सर लोग सैर सफाटे का प्लान बनाते हैं। चिलचिलाती धूप में लोग सफर को आरामदायक बनाने के लिए खुद की गाड़ी से जाना पसंद करते हैं। लेकिन, गर्मी में गाड़ी चलाते समय जाने-अनजाने में लोग लापरवाही कर बैठते हैं, जिस वजह से गाड़ी का भी नुकसान होता है और स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है।
सीकर में जयपुर रोड स्थित शहीद गणपत सिंह ढाका पेट्रोल पंप के संचालक महेश सिंह ढाका बताते हैं कि गर्मी के मौसम में कार चलाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है, खासकर सीएनजी कार चालकों को। यूं तो सीएनजी कारें पेट्रोल डीजल की कारों से अधिक सुरक्षित मानी जाती हैं, लेकिन गर्मी में सीएनजी कार चालकों को कुछ सावधानियां बरतनी बेहद जरूरी होती हैं।
गर्मी में सीएनजी टैंक को धूप से बचाएं
महेश सिंह ढाका बताते हैं कि गर्मी के मौसम में सीएनजी टैंक को सीधी धूप से बचाकर रखना चाहिए। क्योंकि, गाड़ी चलाते समय टैंक में मौजूद गैस का दबाव बढ़ जाता है और उसी समय गर्मी की तीखी धूप टैंक पर पड़ती है, तो वह गर्म होकर रिसाव कर सकता है। इसलिए गर्मी में जब भी सीएनजी कार लेकर जाए, तो टैंक को सनस्क्रीन कवर से ढक कर रखें, ताकि गर्मी में वह हीट ना हो।
सीएनजी टैंक की जांच
सीएनजी भरवाने के बाद या फिर सफर के दौरान काफी देर तक गैस की स्मेल आ रही हो तो आपको तुरंत टैंक की जांच करवानी चाहिए। गर्मी में तपन की वजह से टैंक में रिसाव होने की घटना बढ़ जाती है। ऐसे में इस बात का ध्यान रखें।
कूलिंग सिस्टम की जांच कराएं
गर्मी में सफर के दौरान कार में AC लगातार चलती है तो इससे इंजन पर भार बढ़ता है। इसलिए अपनी कार के कूलिंग सिस्टम की जांच जरूर करवाएं। एयर कंडीशनिंग सिस्टम की समय समय पर जांच करवाएं। जरूरत होने पर इसमें पानी और कूलेंट भरवाएं। साथ में अपनी कार के पंखे और रेडिएटर जरूर चेक करवाएं।
टायर प्रेशर की जांच
गर्मी में सड़कें भट्टी की तरह तपती हैं, इस वजह से टायरों पर भी इसका प्रभाव पड़ता है। गर्मी में टायर का प्रेशर कम हो जाता है। कम प्रेशर के कारण टायर के फटने के चांस रहते हैं, इसलिए समय समय पर टायर का प्रेशर चेक करवाते रहें।
सफर के दौरान कार में फर्स्ट-एड किट जरूर रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर या हादसे की स्थिति में आप इसका सही काम निकाल सकें। यह सब जानकारी सीकर में जयपुर रोड स्थित शहीद गणपत सिंह ढाका पेट्रोल पंप के संचालक महेश सिंह ढाका ने दी है, जो आपके सफर को और भी आरामदायक बनाएगी।