Fire In Rajasthan: राजस्थान में भीषण आग लगने की खबर आई है। उत्तराखंड के बाद अब राजस्थान के आग की खबर ने लोगों को भयभीत कर दिया है। बताया जा रहा है कि राजस्थान के दौसा जिले में आग लगी। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते करीब 10 हेक्टेयर का एरिया जलकर खाक हो गया। इससे आसपास के लोगों में खलबली मच गई। इस घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग, पुलिस आदि आए लेकिन आग पर काबू ना पा सके। इस अग्निकांड ने आसपास के इलाकों को भी प्रभावित करने का काम किया है।
10 हेक्टेयर पहाड़ी क्षेत्र चपेट में
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये आग मंगलवार देर शाम 6 बजे के करीब लगी। आसपास के लोगों ने देखा कि जंगल से भयंकर धुआं निकल रहा है और लाल-लाल लपटे निकल रही हैं। इसके बाद लोगों ने राहुवास पुलिस सूचना दी। इस मामले को लेकर दौसा डीएफओ अजीत ऊंचई ने मीडिया को बताया कि आग में लगभग 10 हेक्टेयर पहाड़ी क्षेत्र को चपेट में लिया। आग ने पहाडी के निचले हिस्से को प्रभावित करते हुए ऊपर की ओर रुख किया था।
दमकलकर्मियों को बेरंग लौटना पड़ा
पहाड़ी पर आग की सूचना के बाद राहुवास तहसीलदार महेश चन्द शर्मा भी मौके पर जा पहुंचे थे। साथ ही पहले से ही पुलिस प्रशासन, वन विभाग की टीम पहाड़ी के नीचले क्षेत्र में लगी आग को बुझाने का अथक प्रयास कर रही थी। दो दमकल आए लेकिन उन्हें वहां से उन्हें मायूसी के साथ लौटना पड़ा। बता दें, इस कारण हरे भरे पेड़ जलकर खाक हो गए। वन सपंदा को इस अग्रिकांड से भारी नुकसान हुआ है।