Aaj ka Mausam Rajasthan Weather Today News: राजस्थान में मौसम नित नए रंग दिखा रहा है। पिछले तीन दिन में प्रदेश में तेज धूप तो कहीं बारिश व ओलों की मार देखी गई है। जिसका असर फसलों से लेकर जन जीवन तक पड़ा है। इस बीच मौसम विभाग ने सोमवार को भी प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई है।
नया विक्षोभ लाएगा बारिश (Rajathan Weather Report Today)
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में पुराने पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो गया है। इसके लिए रविवार को प्रदेशभर में मौसम आमतौर पर साफ रहा। लेकिन सोमवार को फिर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके असर से पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है।
इन जिलों में होगी बरसात (Rain Alert in Rajasthan Today)
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ कमजोर प्रकृति का है, जिसका असर पूरे प्रदेश में नहीं होगा। मुख्य रूप से पश्चिमी राजस्थान के श्री गंगानगर व हनुमानगढ़ तथा आसपास के इलाकों को ही ये प्रभावित करेगा। इस दौरान इन इलाकों में बारिश भी हल्के दर्जे की होने की संभावना है।
यह भी जरूर पढ़ें...
बीकानेर व शेखावाटी में गिरेगा पारा (Aaj ka mausam Sikar)
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बारिश के असर से बीकानेर व शेखावाटी में एक बार फिर ठंडक बढ़ेगी। इस दौरान तापमान गिरकर फिर एक डिजिट में आकर आठ डिग्री तक पहुंच सकता है। इससे अंचल में सर्दी का असर कायम रहेगा। हालांकि सात मार्च के बाद साफ मौसम व धूप में तेजी की वजह से तापमान में फिर बढ़ोत्तरी होगी, जो सामान्य से एक से दो डिग्री ज्यादा पहुंच सकता है।
स्वास्थ्य के लिए खतरा
मौसम में बार— बार हो रहा बदलाव स्वास्थ्य के लिए खतरा बन गया है। चिकित्सकों के अनुसार हवा में अचानक बढ़ी नमी से सर्दी— जुकाम व बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। आशंका है कि आगामी सप्ताह भी बुखार के मरीज ज्यादा बढ़ेंगे। चिकित्सकों ने बच्चों व बुजुर्गों का इस दौरान विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी है।