Fake Notes News: राजस्थान में फर्जी नोट छापने का कारोबार चल रहा था। राजस्थान पुलिस ने बाप-बेटे को इस मामले में गिरफ्तार किया है जो 500 के नकली नोट (500 Fake Notes) छापते थे।
गुरुवार को मिली जानकारी के मुताबिक, बगरू थाना पुलिस, झोटवाड़ा में नकली नोट छापने का धंधा चल रहा था। पुलिस ने इस गिरोह के साथ नकली नोट और मशीन जब्त किया है। पुलिस ने नकली नोटों के साथ बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और इस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है।
85 लाख से अधिक के नकली नोट जब्त
अबतक मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को घटनास्थल से करीब 85 लाख रुपए के नकली नोट मिले हैं। साथ ही वहां पर प्रिंटर और नकली नोट छापने की मशीन भी मिली है। इतने सारे नकली नोट देखकर पुलिस टीम की होश उड़ गई थी। इस बात का अंदाजा नहीं था कि गांव में ऐसा कारोबार चल रहा था।
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने जानकारी दी है कि झोटवाड़ा स्थित नानूपुरी कॉलोनी निवासी सुरेन्द्र सिंह उसका पुत्र शिवम सिंह व जगन्नाथपुरी निवासी प्रेमचंद सैनी को गिरफ्तार किया गया है। इनसे पूछताछ भी की जा रही है।
नकली नोटों से बकरी-भेड़ खरीदने का काम
आरोपी 14 अगस्त को जयपुर के विश्वकर्मा में माल पहुंचाने का बहाना कर ट्रक किराए पर लिया था। कुछ दूर जाने के बाद रास्ते में चालक को झांसा देकर ट्रक खुद ही ले गए। उसी दिन बेगस गांव में ट्रक व कार लेकर पहुंचे और वहां गांव के लोगों से करीब 82 बकरियां भी खरीद लिए। बकरी व भेड़ की खरीद के लिए नकली नोट का इस्तेमाल किए थे।
हालांकि, जब वो बकरियों को हड़बड़ी में ट्रक में बैठाकर तेजी से निकलने लगे तो कुछ लोगों को शक हुआ।
Read This- सावधान! कहीं आपका Aadhar Card नकली तो नहीं, भजनलाल सरकार करने जा रही है बड़ी कार्रवाई
लोगों ने कार को घेर लिया और बगरू पुलिस सूचना देकर बुला लिया। पुलिस वहां पहुंचकर जब आरोपियों की कार की तलाशी ली तो उसमें रंगीन प्रिंटर से निकाले हुए 500-500 के 9 लाख रुपए मिले।