Good News: राजस्थान की महिलाओं को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2024) पर तोहफा दिया है। राजस्थान की सरकारी बसों में महिलाएं फ्री में यात्रा (Free Travel In Rajasthan Govt Bus For Women) कर सकेंगी।
राजस्थान की सरकारी बसों में फ्री यात्रा करने की घोषणा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की है।
बुधवार को मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने घोषणा कि है कि राजस्थान की महिलाएं रक्षाबंधन के दिन सरकारी बसों में फ्री यात्रा कर पाएंगी। राखी के त्योहार पर के मौके पर महिलाएं सरकारी बसों में बिना टिकट के यात्रा कर पाएंगी। ये तोहफा मुख्यमंत्री ने राजस्थान की बहनों को दिया है।
गहलोत सरकार ने दिया था ऐसा तोहफा
जान लें कि राजस्थान सरकार ने एक आदेश जारी कर बताया है कि रक्षाबंधन पर 19 अगस्त को प्रदेश की सभी सरकारी बसों में महिलाएं और लड़कियां फ्री यात्रा कर सकेंगी। इससे पहले पिछले साल भी गहलोत सरकार ने राखी के दिन महिलाओं को फ्री यात्रा की सौगात दी थी। इस हिसाब से मौजूदा सरकार ने कांग्रेस के गहलोत सरकार की परंपरा को कायम रखने का काम किया है।
एसी, वोल्वो बसों के लिए देना होगा पैसा
साथ ही ये भी बताया गया है कि इस दिन की यात्रा के लिए अग्रिम आरक्षण की सुविधा भी देय होगी। फ्री यात्रा की ये सौगात एसी, वोल्वों और अखिल भारतीय अनुज्ञा पत्रों पर संचालित बसों में नहीं मिलने वाली है। इन बसों में सफर करने के लिए आपको पैसा देना होगा।