Hariyali Teej 2024: हरियाली तीज वाली फोटो (Hariyali Teej Photo) आपको इनाम जीतवा सकती है। भजनलाल सरकार तक तीज वाली फोटो (Hariyali Teej Photo Contest) आपको भेंजनी होगी। हम आपको प्रोसेस समझा देते हैं ताकि आप भी अपनी फोटो भेज पाएं।
आज राजस्थान में हरियाली तेज की धूम है। इसकी तैयारियां कई दिनों से चल रही है। हर साल हरियाली तीज को बेहतरीन तरीके से मनाया भी जाता है। मगर इस बार थोड़ा खास होने वाला है। वैसे तो आप हर हरियाली तीज पर फोटो लेते हैं। मगर इस बार आपकी फोटो इनाम जीत सकती है।
हरियाली तीज पर फोटो कंटेस्ट (Hariyali Teej Photo Contest In Rajasthan)
क्योंकि, भजनलाल सरकार हरियाली तीज पर फोटो कंटेस्ट करा रही है। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आपको बस अपनी फोटो सही तरीके से भेजने की जरूरत है। उसके बाद आप हरियाली तीज की फोटो के जरिए सुनहरा इनाम पा सकते हैं।
यह भी जरूर पढ़ें...
राजस्थान पर्यटन विभाग करा रही प्रतियोगिता
राजस्थान पर्यटन विभाग ने लिखा है, “तीज महोत्सव #PhotographyContest में अपने फोटोग्राफी कौशल का प्रदर्शन करने के लिए तैयार हो जाइए! राजस्थान के इस प्रिय त्योहार को मनाने में हमारे साथ शामिल हों। त्योहार की अपनी सर्वश्रेष्ठ तस्वीरें भेजें और पुरस्कार जीतने का मौका पाएं!”
तीज फोटो प्रतियोगिता के लिए ऐसे भेजें फोटो
- राजस्थान टूरिज्म के फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स पेज को फॉलो करें
- आप तीज के मौके पर लिए 5 बेहतरीन तस्वीरों को भेजें
- राजस्थान टूरिज्म के ईमेल- rajasthan.tourism101@gmail.com पर भेजें
- ये तस्वीरें आपको 11 अगस्त तक भेजनी है
तीज महोत्सव #PhotographyContest की और जानकारी नीचे फोटो में देखें-
हरियाली तीज पर झूला झूलने का विशेष महत्व
राजस्थान का यह खास पर्व है। इसके अलावा भी भारत के कई राज्यों में महिलाएं इसे मनाती हैं। इस पर्व में हरे रंग का महत्व है। इस दिन महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी लगाती हैं, हरी चूड़ियां पहनती हैं, और हरे रंग के कपड़ों के साथ सोलह श्रृंगार करती हैं। साथ ही सखियों के साथ मिलकर इस दिन झूला झूलती हैं।