Heavy Rain Rajasthan Weather Alert Today: राजस्थान में लगातार हो रही भारी बरसात ने हालात गंभीर बना दिए हैं। पिछले तीन दिनों से कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर और जयपुर समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। राजधानी जयपुर में तो 24 घंटे से लगातार बरसात ने शहर के मुख्य इलाकों को पानी में डुबो दिया है। कई सड़कों पर ट्रैफिक पूरी तरह से ठप हो गया, वहीं खड़ी गाड़ियां भी पानी में डूब गईं।
कोटा जिले के सुल्तानपुर में शनिवार देर रात एक मकान ढहने से महिला की मौत हो गई। हाड़ौती क्षेत्र के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं, जहां सेना की टीम राहत और बचाव कार्य कर रही है। उदयपुर के महाराणा भूपाल सिंह अस्पताल में भी शनिवार रात पानी भर गया। धौलपुर में चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान से करीब 8 मीटर ऊपर बह रहा है, जिससे हालात और चिंताजनक हो गए हैं।
पिछले 24 घंटो में दौसा में अत्यंत भारी बारिश तथा अलवर,जयपुर,करौली,सवाई माधोपुर,सीकर व टोंक जिलों में अतिभारी बारिश व उदयपुर,सिरोही,राजसमंद, प्रतापगढ़,भरतपुर,नागौर,अजमेर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक बारिश दौसा में 285mm दर्ज
मौसम विज्ञान केंद्र
जयपुर pic.twitter.com/NPmo2RwqmvAdvertisement— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) August 24, 2025
यह भी जरूर पढ़ें...
जयपुर में फिर उधड़ी सड़कें, कॉलोनियों में पानी भराव
जयपुर में लगातार हो रही बरसात ने प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल दी है। जुलाई में हुए हादसों से कोई सबक न लेते हुए नगर निगम की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। शनिवार सुबह से हो रही बारिश के चलते कई सड़कों की हालत खराब हो गई है और पॉश कॉलोनियों में पानी जमा हो गया है। सीवर जाम होने से लोगों को और परेशानी झेलनी पड़ रही है। हीरापुरा, भांकरोटा और सीकर रोड समेत कई इलाकों में जलजमाव की वजह से ट्रैफिक धीमा हो गया है।
Rescue करने जा रही NDRF टीम की ट्रेक्टर ट्रॉली पलटी , सवाई माधोपुर , राजस्थान pic.twitter.com/o4Uiwi9xIT
Advertisement— Sanjay Yadav (@sanjayyadavij) August 24, 2025
मौसम विभाग ने बताया कारण
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, पिछले 48 घंटे से मध्य प्रदेश-राजस्थान की सीमा पर सक्रिय साइक्लोनिक सर्कुलेशन अब दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान की ओर खिसक गया है। वहीं, मानसून ट्रफ लाइन गंगानगर, चूरू, ग्वालियर, सतना, डालटनगंज से होते हुए बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर सिस्टम तक जा रही है। इस सिस्टम की वजह से शुक्रवार से राजस्थान में लगातार भारी बारिश हो रही है।
सीकर-झुंझुनू समेत कई जिलों में अलर्ट
सीकर में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। नवलगढ़ रोड पर करीब 3 फीट तक पानी भर गया है, वहीं राधाकिशनपुरा अंडरपास और अन्य निचले इलाकों में भी जलभराव की स्थिति है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक सीकर, झुंझुनू, कोटा, बूंदी और भीलवाड़ा में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं जयपुर, दौसा, सवाई माधोपुर और टोंक में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
कोटा, बूंदी और टोंक जैसे जिलों में हालात इतने बिगड़ गए हैं कि सेना को राहत कार्य के लिए तैनात करना पड़ा है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी प्रभावित इलाकों में लगातार बचाव अभियान चला रही हैं।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






