Railway Disruptions: जयपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले अटेली, काठूवास और कुण्ड स्टेशनों पर तकनीकी कार्य के चलते 29 अगस्त तक करीब डेढ़ दर्जन ट्रेनों के संचालन में बाधा होगी। इससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। चार ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है जो अब जयपुर के रास्ते गुजरेंगी।
किस-किस ट्रेन पर होगा असर
फुलेरा-रेवाड़ी-फुलेरा एक्सप्रेस 29 अगस्त तक प्रभावित रहेगी। भिवानी-ढेहर का बालाजी-भिवानी एक्सप्रेस, रेवाड़ी-फुलेरा-रेवाड़ी एक्सप्रेस और रेवाड़ी-मदार एक्सप्रेस 20 से 29 अगस्त तक रद्द रहेंगी। मदार-रेवाड़ी एक्सप्रेस 20, 22, 23, 25, 26 और 28 अगस्त को नहीं चलेगी। मदार-रेवाड़ी एक्सप्रेस 21, 24, 27 और 29 अगस्त को केवल मदार से फुलेरा तक चलेगी क्योंकि यह ट्रेन फुलेरा-रेवाड़ी के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
ट्रेनों के बदले हुए मार्ग
जैसलमेर-दिल्ली-जैसलमेर ट्रेन 29 अगस्त तक, चंडीगढ़-बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन 20, 24 और 27 अगस्त को, तथा गोंडा-दौराई (अजमेर) ट्रेन 26 अगस्त को अपने निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-फुलेरा होते हुए चलेंगी। इन परिवर्तित मार्गों में ये ट्रेनें अलवर, बांदीकुई, गांधीनगर जयपुर और जयपुर स्टेशन पर रुकेंगी।
यह भी जरूर पढ़ें...
बीकानेर मंडल में भी प्रभावित ट्रेनें
बीकानेर मंडल के सादुलपुर यार्ड में चल रहे तकनीकी कार्य के कारण जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल समेत चार ट्रेनों के संचालन में भी रुकावट आएगी। 19 अगस्त को श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल ट्रेन और 20 अगस्त को जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेंगी। इसके अलावा, 20 अगस्त को जयपुर-बठिण्डा पैसेंजर ट्रेन और 21 अगस्त को बठिण्डा-जयपुर पैसेंजर ट्रेन बठिण्डा-लोहारू के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे यात्रा से पहले अपने ट्रेन की स्थिति की जांच कर लें। इन परिवर्तनों के कारण यात्रियों को असुविधा हो सकती है, इसलिए रेलवे ने यात्रियों से सहयोग की अपील की है।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert