Rajasthan, Jhunjhunu by Election Result 2024: राजस्थान की 7 सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम आने शुरू हो गए हैं। झुंझुनू विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आज सामने आ रहे हैं। झुंझुनू विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी राजेन्द्र भांबू (Rajendra Bhambu) 42 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। अब तक 22 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है, ऐसे में उनकी जीत तय है। यहां कांग्रेस से अमित ओला चुनावी मैदान में है। वहीं, निर्दलीय राजेंद्र गुढ़ा भी ताल ठोक रहे हैं। लेकिन, भाजपा का मैजिक यहां काम करता नजर आ रहा है।
झुंझुनू विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आज घोषित हुए हैं, जिससे राजस्थान की राजनीति में हलचल मच गई है। भाजपा के राजेंद्र भांबू और कांग्रेस के अमित ओला के बीच इस सीट के लिए तगड़ा मुकाबला देखने को मिला। यह उपचुनाव कांग्रेस के बृजेंद्र सिंह ओला के लोकसभा में चुने जाने के बाद हुआ है।
मतगणना के दौरान भाजपा के राजेंद्र भांबू ने शुरुआती बढ़त बना ली थी। 12वें राउंड तक भांबू 22,421 वोटों से आगे थे, जो 22वें राउंड तक बढ़कर 42 हजार से अधिक वोटों तक पहुंच गया। यह कांग्रेस के लिए परंपरागत रूप से मजबूत इलाके में भाजपा के मजबूत प्रदर्शन को दर्शाता है।
यह भी जरूर पढ़ें...
Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में बदलने वाला है मौसम, इन जिलों में आंधी के साथ बारिश का अलर्ट
झुंझुनू उपचुनाव में नया मोड़
झुंझुनू विधानसभा उपचुनाव दो दलों के बीच सीमित नहीं रहा। निर्दलीय उम्मीदवार राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने अप्रत्याशित रूप से शुरुआती चार राउंड में बढ़त बनाई थी, जिससे चुनाव में एक नया मोड़ आ गया था। लेकिन बाद में भाजपा प्रत्याशी ने रफ्तार पकड़ ली।
झुंझुनू विधानसभा सीट पिछले छह चुनावों से कांग्रेस का गढ़ रही है। इस इलाके में ओला परिवार का लंबा इतिहास रहा है और अमित ओला इस विरासत को आगे बढ़ाने के लिए खड़े हुए थे। हालांकि, बृजेंद्र ओला के लोकसभा में जाने के बाद यह सीट खाली हो गई, जिससे एक कड़ा उपचुनाव हुआ।