Madan Rathore: राजस्थान में लोकसभा सीटों को गंवाने के बाद पार्टी अध्यक्ष को हटाने की बात हो रही थी। अब राजस्थान को नया पार्टी अध्यक्ष (Rajasthan BJP President) मदन राठौड़ के रूप में मिला है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की रात भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने मदन राठौड़ को राजस्थान बीजेपी का नया अध्यक्ष (President of BJP Rajasthan) नियुक्त किया है। अब सीपी जोशी (CP Joshi) अध्यक्ष नहीं रहे।
सीपी जोशी के इस्तीफा देने के साथ ही कुछ ही घंटे बाद मदन राठौड़ को यह जिम्मेदारी सौंप दी गई।
यह भी जरूर पढ़ें...
साथ ही डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल (Radha Mohan Das Agarwal) को राजस्थान का प्रभारी व विजया रहाटकर (Vijaya Rahatkar) को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस तरह से बीजेपी ने राजस्थान में बड़े फेर बदल किए हैं।
मदन राठौड़ कौन हैं (Who Is Madan Rathore)
मदन राठौड़ का जन्म 2 जुलाई 1954 को पाली जिले के रायपुर गांव में हुआ था। ये आरंभ से ही आरएसएस (RSS) से जुड़े रहे हैं। राजस्थान यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन के दिनों से ही छात्र राजनीति में सक्रिय रहने लगे थे।
राम जन्मभूमि आंदोलन में रहे साथ
मदन राठौड़ बीजेपी के साथ लंबे समय से हैं। वे राम जन्मभूमि आंदोलन के वक्त मथुरा के नरहौली थाने में गिरफ्तार हुए थे। मुरली मनोहर जोशी और मोदी के साथ लाल चौक पर तिरंगा भी फहरा चुके हैं। इनका संघ और बीजेपी दोनों ही जगह बढ़िया पकड़ है।
बीजेपी से नाराज भी थे
2023 के विधानसभा चुनाव में मदन राठौड़ को टिकट नहीं दिया गया था। इसलिए वो निर्दलीय चुनाव लड़ने मैदान में उतरे थे। बता दें, मदन राठौड़ पाली जिले की सुमेरपुर सीट से 2 बार विधायक रहे हैं। मदन राठौड़ 4 बार भाजपा के पाली जिलाध्यक्ष पद पर भी रह चुके हैं।
मदन राठौड़ ओबीसी वर्ग से आते हैं। इसलिए भी पार्टी ने इनको राजस्थान में कमान दी है। हालही में राजस्थान में उप चुनाव होने हैं जिसको लेकर देखना है कि पार्टी क्या करती है।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






