Mahila Helpline Number Rajasthan: राजस्थान में महिलाओं को छेड़ने वालों की अब खैर नहीं है। राजस्थान की पुलिस ने Nirbhaya Helpline Number Rajasthan का नंबर शेयर किया है।
जैसे-जैसे वक्त बदला महिलाओं ने प्रगति की एवं कामकाजी महिलाओं की संख्या मे इजाफा हुआ। पहले की अपेक्षा महिलाएं अब पढ़ाई काम आदि के लिए बाहर ज्यादा निकलती हैं और अक्सर उन्हें अपने घर लौटने में देर हो जाती है। ऐसे में महिलाओं को अपनी सुरक्षा को लेकर बहुत ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है। इसके लिए सरकार भी बहुत ज्यादा सक्रिय है तथा समय पर नये नये दिशा निर्देश एवं कानून लाती रहती है।
राजस्थान पुलिस ने महिला हेल्पलाइन नंबर जारी किया | Mahila Helpline Number Rajasthan
यह भी जरूर पढ़ें...
सीकर में तीन घंटे नहीं आएगी बिजली, इन 10 इलाकों में रहेगी कटौती, जानें समय- Power Cut in Sikar Today
राजस्थान पुलिस ने महिला हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए लिखा है, “छेड़छाड़ हो या दिखाई दे तो न घबराएं, ना चुप रहें, आवाज उठाएं। #EveTeasing के मामले की सूचना 1090 पर हमें दें। कोई मनचला बख्शा नहीं जाएगा। प्रदेश की हर महिला की सुरक्षा में तैनात है #राजस्थान_पुलिस की निर्भया स्क्वॉयड।”
क्या है निर्भया स्क्वाड?
महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस की ओर से विभिन्न प्रयास किए जा रहें हैं। पिछले दिनों मे जयपुर में वुमेन पेट्रोलिंग यूनिट का गठन किया गया । जिसमें महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई हैं। इसी के तर्ज पर कई जगह और भी महिला पुलिसकर्मियों का गठन किया गया है। इसका नाम निर्भया स्क्वॉड रखा गया है। ये महिलाओं के सुरक्षा के लिए है। अगर राज्य में कहीं भी छेड़खानी की शिकायत मिलती है तो ये टीम तुरंत वहां जाकर महिला की मदद करेगी।
महिलाओं के मुसीबत का साथी है- 1090 (Women Helpline 1090)
महिलाएं आपात स्थिति में डायल 1090 की मदद ले सकती हैं। इस पर कॉल करते ही पुलिस तुरंत मदद के लिए पहुंच जाती है और इसी दौरान महिला की लोकेशन, पीआरवी के मूवमेंट की हर अपडेट ट्रैक करती रहती है।
1090 पर शिकायत करने वाली महिला की पहचान गोपनीय
जिस महिला ने 1090 के ऊपर शिकायत दर्ज करवाई है उसे महिला की पहचान पूरी तरह गोपनीय रहेगी तथा शिकायतकर्ता महिला को थाने मे नहीं बुलाया जाता है। इस टोल फ्री नंबर पर किसी भी प्रकार की समस्या, अत्याचार, पीछा करने वाले या घूरकर देखते रहने वालो आदि की शिकायत की जा सकती है।