Jaipur-Ajmer Highway Accident, LPG BLAST: जयपुर-अजमेर हाईवे पर आज रात एक बड़ा हादसा हो गया। दुदु के पास मोजमाबाद में एलपीजी गैस सिलेंडर से भरे ट्रक को ट्रेलर ने टक्कर मार दी, जिससे ट्रक अचानक आग की चपेट में आ गया। जिसके बाद सिलेंडर एक के बाद एक फटने लगे, जिससे धमाकों की गूंज दूर-दूर तक सुनाई दी। आग की लपटों ने हाईवे पर यातायात को ठप कर दिया और 20 से ज्यादा वाहन इसकी चपेट में आ गए।
खेतों में गिरे सिलेंडर
मोजमाबाद के पास सवारदा पुलिया के नजदीक यह हादसा हुआ, जब गैस सिलेंडरों से लदा ट्रक पलट गया। ट्रक पलटते ही उसमें आग लग गई और सिलेंडर फटने लगे। कुछ सिलेंडर दूर खेतों में जा गिरे, जिससे आग और तेजी से फैली। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाकों की आवाज और आग का दृश्य बेहद डरावना था। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है।
जयपुर-अजमेर हाईवे पर सावरदा पुलिया के पास बड़ा हादसा हो गया, जहां गैस से भरा टैंकर पलटने के बाद लगातार तेज धमाके हो रहे हैं, ईश्वर करें कोई जनहानि नहीं हो ।#Jaipur pic.twitter.com/tXZHaFVaiY
— Yashdeep parashar (@Yashdeepabvp) October 7, 2025
यह भी जरूर पढ़ें...
हाईवे पर आवाजाही बंद
घटना की सूचना मिलते ही दुदु और आसपास के पुलिस थानों की टीम फौरन मौके पर पहुंच गई। अग्निशमन दल आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटा है। डिप्टी पुलिस अधीक्षक दीपक खंडेलवाल खुद घटनास्थल पर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। हाईवे पर यातायात रोक दिया गया है और सुरक्षा के मद्देनजर आसपास के इलाके को खाली कराया गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे घटनास्थल से दूर रहें और सावधानी बरतें।
भयावह वीडियो आया सामने
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोगों ने इस हादसे की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। एक यूजर ने लिखा, “जयपुर-अजमेर हाईवे पर हादसा, धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दे रही है।” एक अन्य यूजर ने बताया, “20 से ज्यादा वाहन आग की चपेट में, सिलेंडर खेतों में बिखरे पड़े हैं।” लोग सरकार से जल्द राहत कार्य शुरू करने और सख्त सुरक्षा नियम लागू करने की मांग कर रहे हैं।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert